वाराणसी, जेएनएन। मात्र 12 एवं 330 रुपये में ही प्रधानमंत्री सुरक्षा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पंजीकरण कराने वाले 250 लाभार्थियों को करीब 4.50 करोड़ राशि मिली है। इस योजना के प्रति जागरूकता एवं जरूरत दिखाते हुए जिले में करीब 4.90 लाख लोगों ने बीमा कराया है। इन दोनों योजनाओं के तहत नामित व्यक्ति को चार लाख रुपये मिलते है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का पंजीकरण मात्र 12 रुपये सालाना में होता है। इसके तहत दुर्घटना के दौरान मौत पर नामित व्यक्ति को दो लाख रुपये मिलते हैं। इसके अलावा बीमित व्यक्ति के अपंगता की स्थिति में एक लाख रुपये मिलते हैं। वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का पंजीकरण 330 रुपये सालाना में होता है। इसके तहत बीमित व्यक्ति की किसी भी प्रकार की मौत पर नामित को दो लाख रुपये मिलेंगे।
31 दिसंबर 2019 तक जिले में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 13.68 लाख से अधिक लोगों ने खाते खुलवाए हैं। बीमा के प्रति लोगों में जागरूकता पहले की अपेक्षा अब बढ़ी है। - मिथिलेश कुमार, एलडीएम, वाराणसी
ऐसे कराएं पंजीकरण प्रधानमंत्री बीमा योजना का पंजीकरण कराने के लिए आपको अपने बैंक में एक फार्म भरना होगा। पंजीकरण होने के बाद आपके खाते से हरसाल 12 व 330 रुपये कटते रहेंगे। किसी अनहोनी पर नामित व्यक्ति को राशि मिलेगी।
यह करा सकते हैं पंजीयन
-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने के लिए बैंक खाताधारक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए बैंक खाताधारक की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होने चाहिए। दुर्घटना के बाद यहां दे सूचना अगर किसी दुर्घटना में अनहोनी होती है तो इसकी सूचना 45 दिन के अंदर ही संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक को देनी होती है। इसके तहत दुर्घटना का विवरण, पंचनामा, एफआइआर की कापी व अन्य दस्तावेज देने होते हैं।
वाराणसी में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!