वाराणसी : थानों की कमी से जूझ रहे पुलिस महकमा के लिए राहत भरी खबर है। योजना ने यदि मूर्त रूप लिया तो नए साल में पूर्वाचल के 10 जिलों को 22 नए थानों की सौगात मिल सकती है। इसके लिए वाराणसी जोन के डीजी विश्वजीत महापात्र ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए दो थानों की स्वीकृति भी मिल चुकी है।
योगी सरकार के आने के बाद से अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने के लिए शासन रोज मॉनीट¨रग कर रहा है। इसी बीच पूर्वाचल में थानों की कमी की बात सामने आई। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद वाराणसी के सिगरा, भेलूपुर व रोहनिया थाना क्षेत्र में लगभग 12 लाख की आबादी पर महज तीन थाने ही है। ऐसे में घटना होने के बाद हर जगह पहुंचना थानेदार के लिए कठिन होता है। लिहाजा सिगरा के रोडवेज व भेलूपुर के बजरडीहा चौकी को उच्चीकृतकर थाना बनाया जाएगा। इसके अलावा रोहनिया क्षेत्र के लिए भी एक नए थाने का प्रस्ताव भेजा गया है। सूत्रों का कहना है कि इनमें रोडवेज व बजरडीहा चौकी को थाना बनाने का प्रस्ताव लगभग पास हो गया है लेकिन जमीन की समस्या के चलते काम नहीं शुरू हो पा रहा है। इसके लिए डीएम स्तर पर जमीन की व्यवस्था कराई जाएगी। इनके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्रनाथ पांडेय के संसदीय क्षेत्र चंदौली व बिहार से सटे बलिया के लिए भी तीन-तीन नए थाने प्रस्तावित हैं। साथ ही आजमगढ़, मीरजापुर, मऊ, गाजीपुर, सोनभद्र व जौनपुर के लिए दो-दो तथा कालीन नगरी भदोही के लिए एक थाने का प्रस्ताव भेजा गया है। उम्मीद है कि शासन से हरी झंडी मिलते ही नए साल में काम शुरू हो जाएगा।
----------------------
शिकायत में होगी सहूलियत
पूर्वाचल के जिलों में कई थानों का क्षेत्रफल इतना बड़ा है कि घटना होने के बाद शिकायतकर्ता पुलिस में अपनी बात कहने से कतरा जाते हैं। यदि योजना ने मूर्त रूप लिया तो लोगों को अपने क्षेत्र के थानों के लिए लंबे सफर से मुक्ति मिलेगी।
वाराणसी जोन के पुलिस महानिदेशक बी महापात्र ने कहा लोगों की सहूलियत के लिए जोन में 22 नए थाने बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। वहां से हरी झंडी मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इन जगहों पर बनेंगे थाने
वाराणसी में बजरडीहा चौकी, रोडवेज चौकी व रोहनिया क्षेत्र में।
आजमगढ़ में बलरामपुर, लाट घाट
मीरजापुर में मतवार व शक्तेषगढ़
मऊ में रामपुर व दुवारी
सोनभद्र में सुक्रुत व चकरिया
जौनपुर में बीवीगंज व बरईपारा
चंदौली में औद्योगिक नगर, मारुफपुर व बहादुरपुर
बलिया में कोरंटाडीह, रतसड़ व चिलकहर क्षेत्र में संवरा
गाजीपुर में हंसराजपुर व गोराबाजार
भदोही में मोढ़
वाराणसी में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO