Move to Jagran APP

भेलूपुर जोन में बदले गए 14 मतदान केंद्र

जागरण संवाददाता, वाराणसी : आरओ की रिपोर्ट के आधार पर नगर निगम के भेलूपुर जोन में 14 मतदान क

By JagranEdited By: Published: Tue, 21 Nov 2017 10:08 PM (IST)Updated: Tue, 21 Nov 2017 10:08 PM (IST)
भेलूपुर जोन में बदले गए 14 मतदान केंद्र
भेलूपुर जोन में बदले गए 14 मतदान केंद्र

जागरण संवाददाता, वाराणसी : आरओ की रिपोर्ट के आधार पर नगर निगम के भेलूपुर जोन में 14 मतदान केंद्रों में बदलाव किया गया है। इसमें बूथों के नाम बदलने के साथ स्थानांतरण भी शामिल है। इसे जिला निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने हरी झंडी दे दी है। इस बदलाव का कारण मतदेय स्थल के जर्जर भवन तथा कमरों का उपलब्ध नहीं होना आदि बताया गया है।

loksabha election banner

भेलूपुर जोन में वार्ड 19 तुलसीपुर में मतदान केंद्र रा.विवि अजमतगढ़ का नाम अब आदर्श प्राथमिक विद्यालय, महमूरगंज होगा। इस केंद्र पर बूथ संख्या 245, 246, 247 व 248 है। वार्ड 31 नरिया के केंद्र तुलसी विद्या मंदिर नगवां का नाम अब तुलसी विद्या निकेतन नगवां होगा। इस केंद्र पर बूथ संख्या 385, 386, 387 को रखा गया है। वार्ड 45 भेलूपुर के जूनियर हाई स्कूल नबाबगंज मतदान केंद्र का नाम पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुर्गाकुंड होगा। इसी क्रम में इस केंद्र के दो बूथ 529 व 530 का नाम भी बदल जाएंगे। वार्ड 54 भदैनी के कन्या प्राथमिक पाठशाला में कमरा उपलब्ध न होने के कारण मतदान केंद्र इंपीरियल पब्लिक स्कूल में कर दिया गया है। इस केंद्र पर बूथ संख्या 601, 605 व 606 होगा। वार्ड 63 बागहाड़ा के नगर निगम जूनियर बेसिक प्राइमरी पाठशाला सोनारपुरा का भवन जर्जर होने के कारण अब एलआइसी दफ्तर भेलूपुर में मतदान होगा। बूथ संख्या 691, 692 व 693 भी यहीं रखे गए हैं। वार्ड 64 रेबड़ी तालाब के मुबरत उल्लाह स्कूल स्थित मतदान केंद्र का अब कुदरत उल्लाह स्कूल रेवड़ी तालाब नाम होगा। यहां बूथ संख्या 698, 699 व 700 होंगे। वार्ड 68 शिवाला में तहसील बिल्डिंग अतिथि गृह का नाम रैन बसेरा शिवाला होगा। बूथ संख्या 728 से 731 को भी इस केंद्र पर स्थान दिया गया है। वार्ड 51 पांडेयहवेली सीएम एंग्लो बंगाली प्राइमरी पाठशाला पांडेयहवेली मतदान केंद्र का नाम बंगाली टोला इंटर कालेज होगा। बूथ संख्या 572 व 573 यहां रहेंगे। वार्ड 51 पांडेहवेली के दुर्गा चरण ग‌र्ल्स इंटर कालेज पांडेहवेली को जनहित में दिशा स्कूल पांडेहवेली में कर दिया गया है। बूथ संख्या 575 व 576 को यहां रखा गया है। वार्ड 9 सरायसुर्जन के मंजूश्री बालिका विद्यालय सरायनंदन में स्थान कमी के कारण इसे विंध्यवासिनी विद्या निकेतन हाईस्कूल गायत्री नगर शुकुलपुरा में स्थानांतरित कर दिया गया है। बूथ संख्या 111 व 112 इसी क्रेंद्र पर होंगे। वार्ड 23 जोल्हा दक्षिणी के मतदान केंद्र काशी पब्लिक स्कूल राधवनगर किरहिया मार्ग जोल्हा विद्यालय समाप्त होने के कारण अब इसे आरवीआर विकलांग कल्याण समिति संकुलधारा में स्थानांतरित कर दिया गया है। बूथ संख्या 285 से 288 तक यहां रहेंगे। रामानंद संस्कृत विद्यालय में कमरा उपलब्ध नहीं होने के कारण इसका मतदान केंद्र अमर ज्योति विद्यालय में होगा। वार्ड 59 रानीपुरा के पाणिनी महाविद्यालय तुलसीपुर मतदान केंद्र आवासीय होने के कारण इसको श्रीमती मोहिनी देवी रूंगटा शिशु मंदिर तुलसीपुर में कर दिया गया है। बूथ संख्या 656, 657 व 658 यहां रहेगा। इसी प्रकार आदमपुर, कोतवाली, वरुणापार जोन में भी फेरबदल कर दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.