Move to Jagran APP

पूर्वाचल ठंड में गला, धूप ने लोगों को छला

जासं, वाराणसी : पूर्वाचल में मौसम की तल्खी जस की तस है। ठंड में गलन की स्थिति ने कोढ़ मे

By JagranEdited By: Published: Thu, 04 Jan 2018 10:53 PM (IST)Updated: Thu, 04 Jan 2018 10:53 PM (IST)
पूर्वाचल ठंड में गला, धूप ने लोगों को छला
पूर्वाचल ठंड में गला, धूप ने लोगों को छला

जासं, वाराणसी : पूर्वाचल में मौसम की तल्खी जस की तस है। ठंड में गलन की स्थिति ने कोढ़ में खास सरीखे हालात पैदा कर दिए हैं। मौसम की मार से आम जनमानस खासा प्रभावित है। दोपहर में धूप भी खिली मगर धूप का असर जरा भी नहीं रहा, धूप सेंकने बैठे लोग सर्द हवाओं से बचने की जुगत करते दिखे। देर रात से जारी कोहरे की चादर सुबह तक बिछी रही जिससे सड़कों पर यातायात तो प्रभावित रहा ही साथ ही रेलगाड़ियों की रफ्तार भी सुस्त पड़ गई। वहीं बाबतपुर एयरपोर्ट पर दस आने और जाने वाले विमानों के समय में भी परिवर्तन करना पड़ा। ठंड से प्रभावित इस दौरान मरीजों की भी संख्या अस्पतालों में बढ़ी है। पूर्वाचल में सबसे कम तापमान सोनभद्र जिले में 5.4 डिग्री दर्ज किया गया। शेष अन्य जिलों में भी न्यूनतम पारा दस डिग्री से कम ही दर्ज किया गया।

loksabha election banner

----------

बोले मौसम विज्ञानी

भले ही अधिकतम तापमान में गिरावट हो गई हो लेकिन गलन अभी बरकरार रहेगी। हालांकि गुरुवार को धूप होने से न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। सामान्य से कम तापमान होने से शरीर पूरी तरह चार्ज नहीं हो पा रही है। सारी ऊर्जा इंटरनल मेंटनेस में लग जा रही है। यही कारण है कि धूप में भी अधिक ठंड का अहसास हो रहा है। हालांकि एक-दो दिन में हवा की गति बढ़ने से कोहरा छंटेगा।

- प्रो. एसएन पांडेय, मौसम विज्ञानी

----------

पूर्वाचल में तेरह की मौत

भदोही में फूलचन्द यादव (55 वर्ष) निवासी कोईरौना थाना क्षेत्र के डीघ (बोधान) गाव, हरीनाथ (65 वर्ष) निवासी चौरी थाना अंतर्गत लठिया गाव, गाजीपुर में मुक्तेश्वर खरवार (58 वर्ष) निवासी रेवतीपुर थाना क्षेत्र के उतरौली गाव, वेद प्रकाश भारती (18 वर्ष) गहमर गांव के पश्चिमी हरिजन बस्ती, सोनभद्र में बबलू सिंह (26 वर्ष) निवासी दुद्धी, बलिया में रामजी गुप्ता (38 वर्ष) निवासी सहतवार, जौनपुर में ननकऊ विश्वकर्मा (55 वर्ष) निवासी तेजी बाजार महराजगंज विकास खंड के कल्याणपुर गांव, मीरजापुर में गुलजार (11 वर्ष) निवासी कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला लालदरवाजा सराय, चंदौली में लालता प्रसाद (54 वर्ष) निवासी बुढवल गांव, धनपतिया देवी (65 वर्ष) निवासी धानापुर प्रतिनिधि के मुताबिक थाना क्षेत्र के कवई पहाड़पुर गांव, मऊ स्थित नगर पंचायत के ग्रामीण बैंक कार्यालय के समक्ष एक अज्ञात (60 वर्ष) बुजुर्ग, वाराणसी में जियुत यादव (62 वर्ष) निवासी चोलापुर के मवैया गाव, दीपक यादव (18 वर्ष) निवासी रोहनिया के शहाबाबाद की ठंड से मौत हो गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.