संवाद सहयोगी, बांगरमऊ: कोतवाली क्षेत्र में जमीन को लेकर चल रहे विवाद की पैरवी कर रहे युवक पर दो लोगों ने फायरिग कर जानलेवा हमला कर दिया। फरयरिग की आवाज से क्षेत्रवासी घटनास्थल की ओर भागे तो उन्हें आता देख हमलावर युवक को मृत समझकर मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार रात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चहलहा निवासी बबलू (32) पुत्र रामजीवन यादव बांगरमऊ से घरेलू सामान खरीद कर बाइक से अपने घर जा रहा था। बांगरमऊ बरुआघाट मार्ग पर ग्राम मुझईया के आगे जैसे ही बढ़ा तो पहले से घात लगाए बैठे दो लोगों ने उसकी बाइक रोकनी चाही। जैसे ही उसने बाइक धीमी की तो उन लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिग शुरू कर दी। इससे उसके सिर व पीठ में और ओठ में छर्रे जा लगे। फायरिग की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़ पड़े। हमलावर उसे मृत समझ मौके से भाग निकले। खबर पाकर पहुंची उसकी बहन वंदना उसे सीएचसी लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक की बहन बंदना ने बताया कि उसके पति गुड्डू की मौत के बाद उसकी जमीन पर हमलावरों ने कब्जा कर लिया है। जिसकी पैरवी उसका भाई बबलू कर रहा है। इसी रंजिश के चलते उन लोगों ने उसे जान से मारने की कोशिश की है। कोतवाली प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। अभी पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्नाव में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे