Move to Jagran APP

Unnao Road Accident: एक्सप्रेसवे पर कंटेनर ने लोडर चालक को रौंदा, सिर धड़ से हुआ अलग, एक माह पहले हुई थी शादी

लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र के अमेठी निवासी 25 वर्षीय लोडर चालक पंकज पुत्र रामसुमिरन कन्नौज के कोल्ड स्टोरेज से आलू लादकर लखनऊ जा रहा था। रविवार रात करीब 1030 बजे बांगरमऊ क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गांव बहलोलपुर के सामने लोडर का टायर पंक्चर हो गया। चालक पंकज और खलासी सैफ नीचे उतरकर टायर बदलने लगे। इसी बीच पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने लोडर में टक्कर मार दी।

By Mohit Pandey Edited By: Shivam Yadav Published: Tue, 21 May 2024 02:51 AM (IST)Updated: Tue, 21 May 2024 02:51 AM (IST)
एक्सप्रेसवे पर कंटेनर ने लोडर चालक को रौंदा, सिर धड़ से अलग।

संवाद सूत्र, उन्नाव। एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ क्षेत्र में पंक्चर टायर बदलते समय कंटेनर ने लोडर को टक्कर मार दी। चालक कंटेनर में फंसकर 100 मीटर दूर तक घिसटता चला गया। सिर धड़ से अलग होने के साथ शव भी क्षत-विक्षत हो गया। वहीं चपेट में आकर खलासी घायल हो गया।

जनपद लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र के कस्बा अमेठी निवासी 25 वर्षीय लोडर चालक पंकज पुत्र रामसुमिरन कन्नौज के कोल्ड स्टोरेज से आलू लादकर लखनऊ जा रहा था। रविवार रात करीब 10:30 बजे बांगरमऊ क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गांव बहलोलपुर के सामने लोडर का टायर पंक्चर हो गया। 

चालक पंकज और खलासी सैफ नीचे उतरकर टायर बदलने लगे। इसी बीच पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने लोडर में टक्कर मार दी। चालक पंकज कंटेनर में फंसकर 100 मीटर दूर तक घिसटता चला गया। उसका सिर धड़ से अलग हो गया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। 

पुलिस ने कंटेनर के कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। लोडर चालक का करीब एक माह पूर्व विवाह हुआ था। मौत से पत्नी अन्नू, मां पूनम समेत अन्य स्वजन बेहाल हैं। 

चर्चा है कि घटनास्थल के पास ही पुलिस चौकी है। चालक द्वारा लोडर का टायर बदलते समय सुरक्षा उपकरणों का पुलिस द्वारा कोई इंतजाम न कर नजरअंदाज कर दिया गया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.