Move to Jagran APP

सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, एक घायल

जागरण टीम उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र में मगरवारा चौकी अंतर्गत अकरमपुर मुहल्ला में शुक्र

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Jan 2022 06:28 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jan 2022 06:28 PM (IST)
सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, एक घायल
सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, एक घायल

जागरण टीम, उन्नाव : सदर कोतवाली क्षेत्र में मगरवारा चौकी अंतर्गत अकरमपुर मुहल्ला में शुक्रवार देररात एक कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दो युवक गंभीर घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं बेहटा मुजवार थानांतर्गत संडीला मार्ग पर गांव मटुकरी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर घायल हो गया। जिसे बांगरमऊ सीएचसी लाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस न तीनों के स्वजन को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। वहीं अचलगंज के बेथर में कंटेनर एक घर में घुस गया। जिससे भवन धराशायी हो गया।

loksabha election banner

ट्रक की टक्कर से दो दोस्तों की गई जान

उन्नाव : सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा चौकी अंतर्गत मोहल्ला निवासी प्रकाश विमल ने बताया कि उसका 19 वर्षीय बेटा पवन अपने 21 वर्षीय दोस्त नीरज पुत्र उमाशंकर के साथ शुक्रवार रात किसी काम से मगरवारा गया था। वहां से दोनों देर रात बाइक से घर लौट रहे थे। तभी अकरमपुर स्थित एक फैक्ट्री के पास एक कंटेनर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें दोनों गंभीर घायल हो गए। पुलिस उन्हें जिला अस्पताल की इमरजेंसी लाई। जहां डाक्टर ने पवन को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल नीरज को प्राथमिक इलाज के बाद कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन, स्वजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। जहां मध्य रात उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवकों की मौत की सूचना से उनके स्वजन में कोहराम मच गया। वहीं, पवन के पिता प्रकाश विमल की तहरीर पर पुलिस ने देररात अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अस्पताल चौकी प्रभारी अबू कासिम ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कंटेनर का पता लगाया जा रहा है।

वाहन की टक्कर से युवक की मौत

उन्नाव: हरदोई जिला के बेहंदर थानाक्षेत्र के गांव असही आजमपुर पखरपाटी निवासी 23 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र रामकिशन संडीला में विवाहित बहन सीमा की बेटी की 28 जनवरी को होने वाली शादी के कार्ड बांटने शनिवार सुबह बांगरमऊ क्षेत्र के गांव पलिया आया था। कार्ड बांटकर वह लौटते समय जब वह संडीला मार्ग स्थित मटुकरी चौराहे के पास पहुंचा था तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें वह उछलकर खंती में जा गिरा और गंभीर घायल हो गया। लोगों ने उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर पहुंचे स्वजन में कोहराम मच गया। मां रामवती बेटे का शव देख बेहोश होकर गिर गई। स्वजन ने बताया कि मृतक तीन भाइयों प्रमोद, कुलदीप व संदीप में सबसे छोटा था। वह संडीला की एक मुर्गी दाना फैक्ट्री में इलेक्ट्रिशियन था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक थाने में खड़ी कराई है।

अनियंत्रित कंटेनर घर में घुसा, चपेट में आकर पड़ोसी की बेटी घायल

अचलगंज: थानाक्षेत्र के उन्नाव-लालगंज हाइवे स्थित बेथर गांव निवासी संतोष का घर मुख्य मार्ग पर है। शनिवार दोपहर बीघापुर से आ रहा एक कंटेनर अचानक अनियंत्रित होकर उसके मकान में घुस गया। इससे घर के आगे की दीवार व छत भरभराकर गिर गई। इस दौरान पड़ोसी मोहन की बेटी ममता जो खिचड़ी खाने मायके आई थी उसकी चपेट में आ गई। उसे स्वजन सीएचसी ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि उस समय स्वजन पीछे की ओर थे जिससे बड़ी घटना बच गई। इसके बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। स्वजन ने पीआरवी व पुलिस को सूचना दी है। पुलिस अभी तक कंटेनर को पकड़ नहीं सकी है। हल्का प्रभारी राजेश कुमार दीक्षित ने कहा कि घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

वाहनों से टकराकर मर रहे मवेशी, एनएचआई बेखबर

बिछिया: दही थानाक्षेत्र में शनिवार को लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित सोनिक मोड़ के पास दो बेसहारा गोवंश तड़पते मिले। लोगों ने बताया कि उन्हें तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी थी। एक मवेशी की शाम को मौत हो गई। वहीं, दूसरा तड़पता रहा। लोगों के अनुसार इन घटनाओं को रोकने और घायल मवेशियों को हटवाने की जिम्मेदारी एनएचएआइ की होती है। लेकिन देरशाम तक वहां से कोई नहीं पहुंचा। एसओ राघवेंद्र सिंह ने बताया एनएचएआइ कर्मियों को सूचित कर दिया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.