आरपीएफ ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, निकाली बाइक रैली
जासं, उन्नाव: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव देश में मनाया जा रहा है। आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। आरपीएफ लखनऊ मंडल द्वारा 30 जून से 14 अगस्त तक कार्यक्रम कर विभिन्न स्टेशनों व आरपीएफ पोस्ट पर कार्यक्रम हो रहे हैं। इस क्रम में सोमवार को उन्नाव स्टेशन से बाइक रैली निकाली गई। जिसे एडीआरएम अवश्नी श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सोमवार को लखनऊ मंडल में आरपीएफ द्वारा एक बाइक रैली आयोजित हुई। इसमें सुरक्षा बल के 20 जवान 10 बाइक द्वारा उन्नाव स्टेशन से लखनऊ, काकोरी, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, गजरौला व हापुड़ होते हुए करीब 599 किमी का सफर तय कर 11 जुलाई को दिल्ली पहुंचेंगे। रैली का नेतृत्व मनोज कुमार प्रभारी निरीक्षक ऊंचाहार कर रहे हैं। इसमें शामिल कर्मियों को विशेष ड्रेस दी गई है जो आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित है। यह लोग दिल्ली में एकत्र होकर उत्तर रेलवे के सभी मंडलों की एक संयुक्त बाइक रैली जलियां वाला बाग अमृतसर पहुंचेगी। उत्तर रेलवे के अलावा उत्तर-मध्य रेलवे, उत्तर-पश्चिम रेलवे की संयुक्त रैली एक अगस्त को निकलकर 14 अगस्त को नई-दिल्ली स्थित पुलिस मेमोरियल पहुंचेगी। कार्यक्रम के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर कमलेश कुमार तिवारी स्टाफ के साथ मौजूद रहे। यह जानकारी रेखा शर्मा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ ने दी।
Edited By Jagran