Move to Jagran APP

हादसों में एक की मौत व 11 घायल, हाईवे पर छह घंटे यातायात प्रभावित

जागरण टीम उन्नाव लखनऊ-कानपुर हाइवे सहित जिले के अजगैन व सदर कोतवाली और आसीवन व असोह

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Jan 2021 07:01 PM (IST)Updated: Thu, 14 Jan 2021 07:01 PM (IST)
हादसों में एक की मौत व 11 घायल, हाईवे पर छह घंटे यातायात प्रभावित
हादसों में एक की मौत व 11 घायल, हाईवे पर छह घंटे यातायात प्रभावित

जागरण टीम, उन्नाव : लखनऊ-कानपुर हाईवे सहित जिले के अजगैन व सदर कोतवाली और आसीवन व असोहा थानाक्षेत्रों में गुरुवार को हुए सड़क हादसों में एक की मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र समेत 11 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल भेजा। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया।

loksabha election banner

----------------------

अचानक गिरे साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत

सफीपुर: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पड़रिया निवासी भतीजे मेराज उर्फ बबलू पुत्र नबी हुसैन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके ताऊ अहमद हसन पुत्र बुद्धू मृतक जानवरों की हड्डी उठाने के लिए कोतवाली क्षेत्र के गांव गहोली गए थे। जहां से वापस आते समय शारदा नहर ब्रांच की पटरी के पास साइकिल से अचानक गिर पड़े। राहगीर जब तक उन्हें उठाते उनकी मौत हो चुकी थी।

..............

दो डंपर टकराने व ट्रक पलटने से तीन गंभीर

- लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित अजगैन कोतवाली अंतर्गत बशीरतगंज कस्बा के पास गुरुवार सुबह छह बजे कानपुर से लखनऊ जा रहा डंपर आगे चल रहे डंपर चालक के अचानक ब्रेक लगाने से उसमें घुस गया। जिसमें 25 वर्षीय चालक बीरू निवासी छेरइ थाना मौदहा हमीरपुर केबिन में फंस गया। एनएचएआई कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद उसे निकालकर एबुंलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां से उसे कानपुर के हैलट भेजा गया। इस हादसे के बाद घटनास्थल के पास ही सुबह करीब 9 बजे लखनऊ जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। इसमें चालक उमेश पुत्र सुंदरलाल निवासी इटौंजा लखनऊ व परिचालक मोहम्मर रफीक निवासी रेकसा थाना तबौर सीतापुर घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, क्षतिग्रस्त डंपर को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन लोड अधिक होने से उसे हटाया नहीं जा सका। इससे हाईवे पर भीषण जाम लग गया और करीब छह घंटे तक रुक-रुक कर वाहन निकलते रहे।

----------------------

ट्रक व कार की टक्कर में दो जख्मी

मगरवारा : सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा चौकी अंतर्गत गोकुल बाबा चौराहा पर बुधवार देररात डेढ़ बजे एक कार ट्रक से टकरा गई। जिसमें कार सवार शेखर पुत्र राजेश चौधरी निवासी रोहिणी दिल्ली व राहुल पुत्र रामशंकर निवासी एबी नगर उन्नाव घायल हुए। जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। मगरवारा चौकी इंचार्ज अखिलेश यादव ने बताया कि ट्रक धर्मकांटा से निकलकर रोड पर आ रहा था तभी तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई।

----------------------

ट्रक से टकराई डीसीएम, चालक गंभीर

आसीवन: प्रतापगढ़ जिला के गांव डलीपुर करमजेपुर निवासी 26 वर्षीय राजू पुत्र रामपाल डीसीएम लेकर दिल्ली से प्रतापगढ़ जा रहे थे। तभी लखनऊ से सीमेंट लादकर आ रहे ट्रक से आसीवन थानाक्षेत्र के लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग स्थित कुलहा पुलिया के पास घने कोहरे के चलते डीसीएम उससे भिड़ गई, जिसमें चालक घायल हो गया। वहीं ट्रक चालक वाहन छोड़ भाग गया। पुलिस ने घायल को मियागंज सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

----------------------

अनियंत्रित ट्रक पलटा, चालक सहित तीन घायल

असोहा: थानाक्षेत्र के असोहा-भल्लाफार्म मार्ग पर बिलौरा गांव के पास उन्नाव से एचपी गैस सिलिडर लेकर सहरांवा स्थित रहमान गैस गोदाम जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि इसमें कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे में चालक विनायक व ट्रक में सवार मन्नालाल व रामआसरे को चोटें आई हैं। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी असोहा भेजा। जहां मन्नालाल को गंभीर देख डॉक्टर ने रेफर कर दिया।

.....................

बाइक सवार पिता-पुत्र घायल

नवाबगंज : विकास गुप्ता अपने पिता सुरेश चन्द्र गुप्ता निवासी इन्दिरानगर लखनऊ के साथ गुरुवार को बाइक से मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान के लिए शुक्लागंज गया था। इस दौरान वहां अपने मौसा के यहां रुकने के बाद दोनों वापस लखनऊ जा रहे थे। जैसे ही वह टोल प्लाजा से आगे बढ़े तो तेज रफ्तार ट्रक ने मौहारी मोड़ के पास बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.