Move to Jagran APP

विधायकों ने उपलब्धियां गिना सार्वजनिक किया विकास का लेखा जोखा

जागरण टीम उन्नाव प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर सोमवार को सभी विधायको

By JagranEdited By: Published: Mon, 20 Sep 2021 09:43 PM (IST)Updated: Mon, 20 Sep 2021 09:43 PM (IST)
विधायकों ने उपलब्धियां गिना सार्वजनिक किया विकास का लेखा जोखा
विधायकों ने उपलब्धियां गिना सार्वजनिक किया विकास का लेखा जोखा

जागरण टीम, उन्नाव : प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर सोमवार को सभी विधायकों ने अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र में कराए गए कार्यों का लेखा जोखा सार्वजनिक किया। विधानसभा अध्यक्ष भगवंतनगर के विधायक हृदयनारायण दीक्षित समेत पांच विधायकों ने अपने कार्यकाल में लागू हुई जनकल्याणकारी योजनाओं के और सरकार की उपलब्धियां को गिनाया।

loksabha election banner

:::::::::::::::::::

भगवंतनगर विधानसभा..

सौ बेड अस्पताल के साथ सड़कों की समस्या कराई दूर : हृयदनारायण

- विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने बीघापुर ब्लाक में कहा कि भाजपा शासन में विकास और सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर आम लोगों को लाभांवित किया है। उन्होंने बताया कि बीघापुर में सौ बेड अस्पताल, निराला के गांव गढाकोला में 05 करोड़ रुपये से लाइब्रेरी व मीटिग हाल, बक्सर गंगातट का कायाकल्प, दो राजकीय इंटर कालेज, फायर स्टेशन का निर्माण कराया। 215 करोड़ से स्टेट हाईवे चौड़ीकरण, पुरवा-बीघापुर, मौरावां-बिहार, सात लघु सेतु का निर्माण कराया गया है। अचलगंज को नगर पंचायत का दर्जा, बारातशाला, 45 गांवों में आरओ पानी की टंकी बनी हैं। अभी बहुत से कार्य चल रहे हैं।

-------

सदर विधानसभा..

कोरोना में मदद से विकास तक किया संघर्ष

- सदर विधायक पंकज गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बताया कि भाजपा की सरकार में विकास के नये आयाम स्थापित हुए हैं। उन्होंने बताया 210 गांवों का विद्युतीकरण, 68 किमी विद्युत लाइन व 1320 विद्युत पोल शहर में लगवाने हैं। 53 मिनी आरओ पेयजल योजना स्वीकृत हुई, इनमें 34 पूर्ण हैं। 400 पेयजल टंकियों की स्वीकृति, 250 की आबादी वाला हर मजरा पक्की सड़क से जुड़ा, तीन पुल, 71 करोड़ से मार्ग चौड़ीकरण, उन्नाव व गंगाघाट पालिका क्षेत्र में 30 करोड़ से सड़क, इंटर कालेज, अस्पताल उच्चीकरण, अमृत योजना के तहत 33179.57 लाख से पेयजल व 3929.34 लाख से सीवरेज का कार्य जारी है। कोरोना काल में राशन वितरण किया।

-----------

बांगरमऊ विधानसभा..

दो पुल और एक सीएचसी का हुआ निर्माण

- बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार ने बताया कि गंजमुरादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, बांगरमऊ सीएचसी में आक्सीजन प्लांट, चोरहा-छोट्टा पुरवा मार्ग पर कल्याणी नदी पर पुल, दबौली मार्ग पर ग्राम हिदूपुर में कट चुके मार्ग पर पुल का निर्माण। भिक्खनपुर गोपालपुर में 1.20 करोड़ से गोशाला, आठ साधन सहकारी समिति भवन निर्माण, ग्राम बेरियागाड़ा में 132 केवी विद्युत उपकेंद्र की स्वीकृति हुई है। विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर सोलर लाइट लग रही है। ग्राम बदलापुर जोगी कोट में सीएचसी बन रही है।

:::::::::::::::

पुरवा विधानसभा..

सौ बेड अस्पताल, सड़कों का बिछाया जाल

- पुरवा विधायक अनिल सिंह ने मौरावां स्थित कार्यालय में कहा कि नहरों में टेल तक पानी, 735 मजरों का सौभाग्य योजना से विद्युतीकरण, 60 हजार इज्जतघर,15 हजार को आवास, मौरावां स्थित 100 बेड हास्पिटल व आक्सीजन प्लांट, पुरवा नगर मे 1.64 करोड़ व हिलौली के लोटना में 84 लाख से स्थाई गोशाला, 17 करोड़ से राजकीय बालिका डिग्री कालेज, छह करोड़ से मिनी स्टेडियम का निर्माण चल रहा है। बिछिया मे 90 लाख से मंडी परिषद का कार्य कराया जा रहा है। 300 संपर्क मार्गों का निर्माण व मरम्मत कराई है।

---------

मोहान विधानसभा

स्कूल अस्पताल और सड़कों का कराया निर्माण

- मोहान विधायक बृजेश रावत ने नवाबगंज ब्लाक में बताया कि औरास में आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विसलेन, आक्सीजन प्लांट, स्कूल, अस्पताल, हसनगंज औरास समेत छह विद्युत उपकेंद्र स्वीकृत हुए। 40 सड़कों का निर्माण कराया। अजगैन के पिपरेश्वर मंदिर के सौंदरीकरण के लिए 50 लाख रुपये पर्यटन विभाग से दिलाए। पक्षी विहार रिग रोड का नवीनीकरण चालू होने वाला है। औरास और न्योतनी को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा मिला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.