अतिक्रमण हटाने के दौरान बरामदे का पिलर गिरा, दो घायल
अतिक्रमण हटाने के दौरान बरामदे का पिलर गिरा दुकानदार घायल

अतिक्रमण हटाने के दौरान बरामदे का पिलर गिरा, दो घायल
संवाद सूत्र पाटन, (उन्नाव): धानीखेड़ा मार्ग पर कस्बा पाटन में चल रहे बुलडोजर के डर से खुद का अतिक्रमण हटाने के दौरान दो दुकानदारों पर पिलर व बरामदे की छत गिर गई। मलबे में दबे दोनों दुकानदारों को बाहर निकालकर पाटन सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
प्राथमिक विद्यालय के सामने जगन्नाथ निर्मल के मकान में ग्राम चक मजरे खेसुवा निवासी संतोष पाल बर्तन व कस्बा पाटन के विजय चौरसिया कपड़ा सिलाई की दुकान किए हैं। रविवार को अतिक्रमण हटाया जाता देख मकान मालिक व दुकानदार अतिक्रमण की जद में आए बरामदे की सरिया को कटर काट रहे थे। अचानक पिलर सहित छत गिर गई। मलबे में दबकर संतोष पाल घायल हो गया। स्थानीय लोगों के अलावा लोक निर्माण विभाग के लोग बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचे और पिलर को हटवाकर मलबे में दबे संतोष को बाहर निकाला। टेलर विजय चौरसिया को भी चोटें आई हैं।
----
राजस्व विभाग व पुलिस पर जबरन जमीन पर कब्जा करवाने का आरोप
पाटन: बीघापुर तहसील के ग्राम मीरमऊ निवासिनी कल्पना पत्नी रामबाबू ने डीएम रवींद्र कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि पाटन-पुरवा मार्ग पर उसकी भूमिधरी जमीन है। गांव के एक व्यक्ति ने जमीन पर कब्जा कर भवन का निर्माण करा लिया। जबकि, भूमि का मुकदमा पुरवा कोर्ट में चल रहा है। वहीं एसडीएम बीघापुर की कोर्ट में भी बंटवारे का एक मुकदमा चल रहा है। इसके बाद भी गिरिजाशंकर ने जबरन भवन बना लिया। उसका आरोप हैं कि राजस्व विभाग व पुलिस ने उसका सहयोग कर कब्जा करा दिया। डीएम ने जांच करा कार्रवाई का भरोसा दिया है।
Edited By Jagran