Move to Jagran APP

हिदी भारत को एकता के सूत्र में जोड़े रखने के लिए मिलना चाहिए सहयोग

जागरण संवाददाता उन्नाव 14 सितंबर हिदी दिवस के उपलक्ष्य पर महात्मा गांधी पुस्तकालय सभागार में

By JagranEdited By: Published: Wed, 15 Sep 2021 06:38 PM (IST)Updated: Wed, 15 Sep 2021 06:38 PM (IST)
हिदी भारत को एकता के सूत्र में जोड़े रखने के लिए मिलना चाहिए सहयोग
हिदी भारत को एकता के सूत्र में जोड़े रखने के लिए मिलना चाहिए सहयोग

जागरण संवाददाता, उन्नाव : 14 सितंबर हिदी दिवस के उपलक्ष्य पर महात्मा गांधी पुस्तकालय सभागार में हिदी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देहरादून से आए डा. अरुण कुमार व मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने की। इस दौरान शिक्षक विधायक ने कहा कि हिदी भारत को एकता के सूत्र में जोड़े रखने में शासन का सकारात्मक संरक्षण और सहयोग मिलना चाहिए।

loksabha election banner

कहानीकार अमरीक सिंह दीप ने कहा कि हिदी है जिसमें व्यक्ति और समाज का यथार्थ सुगमता से प्रकट किया जा सकता है। विशेष अतिथि विधायक पंकज गुप्ता ने पुस्तकालय में टीन शेड लगवाने का संकल्प लिया। विशेष अतिथि अरविद कमल ने मरहूम शायर पिता श्याम बहादुर श्रीवास्तव के कलाम पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्याम बहादुर श्रीवास्तव जी के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन के साथ-साथ मोहनलाल मिश्र धीरज के उपन्यास केबिन नंबर 108 एवं अवधेश कुमार श्रीवास्तव के काव्य कृति जीवन रेखा का विमोचन हुआ। साहित्य भूषण चंद्रिका प्रसाद कुशवाहा को कमला शंकर अवस्थी की स्मृति में हिदी से वी पुरस्कार, जीव आश्रय की ओर से वरिष्ठ पत्रकार शत्रुघ्न सिंह को, शिक्षा पत्रकारिता क्षेत्र में एवं समाज सेवा क्षेत्र में गौसिया खान को रामबोध शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया। क्रीड़ा क्षेत्र में मसवासी शिक्षा संस्थान की ओर से पीके मिश्रा को एवं रोटरी क्लब द्वारा अचल तिवारी एवं एआर खान व विनय मिश्र के द्वारा नसीर अहमद को काव्य कहानी क्षेत्र में सम्मानित किया गया। महात्मा गांधी पुस्तकालय की ओर से विधि क्षेत्र में चंद्र भानु तिवारी एडवोकेट को सम्मानित किया गया। शशि रंजन जी को कविता क्षेत्र में सम्मानित किया गया। संगीत क्षेत्रों में योगदान के लिए चंद्र आशा वाला दिल्ली चंद्र शशि श्रीवास्तव कुमारी अलका द्विवेदी, इशिका सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अक्षय शुक्ला को साहित्य भारती की ओर से चंद्र प्रकाश शुक्ला एवं पूर्व अध्यक्ष गिरीश अवस्थी जी के द्वारा सम्मानित किया गया। पुस्तकालय को 10,000 रुपये की नकद सहायता राशि डा. अरुण कुमार की पुत्री अनुरीता बख्शी ने भेंट की। इस मौके पर अरविद श्रीवास्तव, प्रशांत कटियार मंटू, प्रसिद्ध समाजसेवी संजय राठी, डा. रामनरेश, आईपी दीक्षित, मंजू अवस्थी, दिनेश प्रियमन, शैलेंद्र त्रिवेदी गुरु प्रसाद शुक्ला आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बछरावां डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ रामनरेश प्रसिद्ध साहित्यकार ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.