स्टेट हाईवे निर्माण के लिए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
स्टेट हाईवे निर्माण के लिए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

स्टेट हाईवे निर्माण के लिए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
संवाद सहयोगी, पाटन (उन्नाव) : पाटन-धानी खेड़ा मार्ग पर स्टेट हाईवे बनने के लिए रविवार को कस्बा पाटन में लोक निर्माण विभाग ने बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवा दिया। इस बीच बहुत से लोगों ने पहले ही अतिक्रमण हटा लिया था। सोहरामऊ से पुरवा, भगवंत नगर होते हुए दूधी कगार तक बन रहे राज्य मार्ग का निर्माण तेजी से शुरू हैं। इसी मार्ग को पाटन धानी खेडा मार्ग से जोड़ते हुए आगे बढ़ाया जाना है। इससे कस्बा पाटन के अंदर नायब तहसीलदार राकेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के अनुपम शुक्ला, अवर अभियंता अखिलेश यादव के नेतृत्व में आयी टीम ने रविवार को अतिक्रमण हटाना शुरू किया। शुरू में थोड़ा विरोध हुआ हालांकि बाद में सब शांति पूर्ण ढंग से स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए आगे आ गए। इस बीच कई स्थानों पर बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाया गया। गायत्री मंदिर के पास मंदिर के व्यवस्थापकों टीम से कहा कि मंदिर की तरफ चबूतरा न तोड़कर दूसरी तरफ हमारी जमीन उधर बढ़ा लिया जाये, लेकिन टीम ने इसपर सहमति नहीं जताई और चबूतरे को अपनी जद में ले लिया। बताते चले कि अतिक्रमण को लेकर बहुत से लोगो खुद अपने मकान व दुकानें निर्धारित दूरी तक हटा चुके हैं। अवर अभियंता अखिलेश यादव ने बताया कि अभी दोनों तरफ सड़क से 20-20 फीट अतिक्रमण हटाया जा रहा हैं।
Edited By Jagran