Move to Jagran APP

मेहनत के दम पर विशिष्ट उद्यमी बनीं 16 महिलाओं का सम्मान

जागरण संवाददाता उन्नाव घर के बाद उद्यम में मेहनत करके सफल उद्यमी बनने की कगार पर पहु

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 Nov 2020 08:03 PM (IST)Updated: Sun, 22 Nov 2020 12:21 AM (IST)
मेहनत के दम पर विशिष्ट उद्यमी बनीं 16 महिलाओं का सम्मान
मेहनत के दम पर विशिष्ट उद्यमी बनीं 16 महिलाओं का सम्मान

जागरण संवाददाता, उन्नाव : घर के बाद उद्यम में मेहनत करके सफल उद्यमी बनने की कगार पर पहुंची जिले की 16 विशिष्ट महिलाओं को जिला प्रशासन ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया। डीएम रवींद्र कुमार ने एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) के तहत सफल महिला उद्यमियों को मोमेंटो, शॉल व मिशन शक्ति का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में जीएमडीआइसी सविता भारतीय रंजन आदि मौजूद रहे।

loksabha election banner

एक नजर में महिला उद्यमियों का विवरण

1- हेमलता तिवारी: वरिष्ठ उद्यमी जिले की एमओयू निवेशक भी हैं तथा फरवरी, 2018 में हुई इंवेस्टर्स समिट में जनपद का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। मेसर्स हेम एक्जिम, शेषपुर नरी की निदेशक हैं। इनके उद्यम में 40 व्यक्तियों को रोजगार मिला है।

2- प्रकाशिनी श्रीवास्तव: श्री दुर्गा इंडस्ट्रीज कुन्दन रोड की निदेशक की औद्योगिक इकाई में 12 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त है। इकाई में लेदर गुड्स, लेदर बोर्ड का निर्माण किया जाता है।

3- आयशा बिलग्रामी: मेसर्स किग्स इंटरनेशनल, साइट-2, की निदेशक विशिष्ट उद्यमी के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर चुकी हैं। सैडलरी हार्नेस का निर्माण करने वाली उनकी इकाई जनपद की प्रथम औद्योगिक इकाई है। इकाई में 350 व्यक्ति कार्यरत हैं।

4- राजमंगली शुक्ला: मेसर्स एसएमडी कोटिग की निदेशक वरिष्ठ महिला उद्यमी हैं। उनकी इकाई में कॉटन बॉक्सेज का निर्माण कार्य होता है तथा 13 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

5- पल्लवी दुबे: काउंसिल ऑफ लेदर एक्सपोर्ट की क्षेत्रीय निदेशक महिला उद्यमियों का प्रतिनिधित्व करती हैं तथा उद्यमियों, विशेषकर लेदर इंडस्ट्री के विकास के लिए प्रयासरत रहती हैं।

6- बेला ठक्कर: बेलॉज फैशन की प्रबंध निदेशक, बेला ठक्कर जिले की एक विशिष्ट महिला उद्यमी होने के साथ-साथ जरी-जरदोजी क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर चुकी हैं।

7- सुनीला मिश्रा: इकाई में 10 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त है। इकाई में लोहे की जाली बनाने का कार्य होता है। मेसर्स सचिन इंटरप्राइजेज, शुक्लागंज-उन्नाव की निदेशक हैं।

8- इन्दु तिवारी: मेसर्स सीएसटी पैकेजिग, साइट -1 यूपीएसआइडीसी औद्योगिक क्षेत्र की निदेशक की इकाई में कार्टन निर्माण कार्य किया जा रहा है तथा 15 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त है।

9- अनुजा अग्रवाल: मेसर्स तिरूपति स्टेशनर्स, अकरमपुर की निदेशक हैं। इकाई में स्कूल, कम्प्यूटर स्टेशनरी का उत्पादन होता है। 15 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त है।

10-माधुरी पांडेय: शुक्लागंज- उन्नाव की हस्तशिल्पी जरी-जरदोजी क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखती हैं। माघ मेला, कालिजर महोत्सव, आगरा महोत्सव, लखनऊ महोत्सव में जनपद का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

11- त्रिसिन्धु सिंह : मेसर्स रामेश्वर इंटर प्राइजेज, दरोगा बाग सिविल लाइंस विशिष्ट जरी-जरदोजी हस्तशिल्पी हैं।

12- वर्षा शुक्ला: मेसर्स एसआरपी एडहेसिव अकरमपुर की निदेशक विशिष्ट महिला उद्यमियों में सम्मिलित हैं उनकी इकाई में एडहेसिव का निर्माण कार्य होता है तथा 15 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध है।

13- सुनीता दास: काउंसिल ऑफ लेदर एक्सपोर्ट, बंथर में सहायक निर्यात प्रोत्साहन अधिकारी हैं। उद्यमियों के कार्य संपादन एवं समस्याओं के निस्तारण में सदैव अग्रणी रहती हैं।

14- सबा हाशमी: मेसर्स यूनिटी फूड्स, बंथर की प्रोपराइटर की इकाई में नमकीन, पापड़ निर्माण कार्य होता है। पांच व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त है।

15- कायनात: काउंसिल ऑफ लेदर एक्सपोर्ट, बंथर में सहायक के पद पर हैं।

16- पूजा जैन : मेसर्स कानपुर टेप इंडस्ट्री मगरवारा की निदेशक की इकाई में नौ कारीगर कार्यरत हैं। इकाई में सैलो टेप, एडहेसिव टेप का निर्माण किया जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.