सुलतानपुर: अनलॉक -एक में परिवहन और रेल सेवाओं की बहाली के बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। जरूरतमंदों के लिए इनकी उपलब्धता सुनिश्चित होने से लोगों को भटकना नहीं पड़ रहा है। मंगलवार को भी तकरीबन सौ लोगों ने अंतर जनपदीय और कस्बों के लिए संचालित बस सेवाओं का उपयोग किया। वहीं रेल सेवा से भी 50 से 100 यात्री रोजाना सफर कर रहे हैं। सोमवार को शाम श्रमजीवी एक्सप्रेस के बाद यहां से गुजरी महामना व सुहेलदेव एक्सप्रेस से क्रमश: 83 व 57 लोग अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान किए। बस सेवाओं की बहाली के दूसरे दिन लखनऊ व प्रयागराज जाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। कस्बों के लिए भी यात्री निकल रहे हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अरविद यादव ने कहा कि अंतर जनपदीय बसों में सवारी की उपलब्धता के आधार पर छह बसें अभी संचालित की जा रही हैं। कस्बों के लिए और बसों को चलाया जाएगा।
अलग की गईं व्यवस्थाएं
एक जून से सामान्य रेलयात्रा की शुरुआत होने के बाद भी स्थानीय जंक्शन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आगमन हो रहा है। यात्री ट्रेनों के संचालन को अलग करने के लिए इन ट्रेनों की आवाजाही के लिए प्लेटफार्म तीन पर व्यवस्था की गई है। स्टेशन अधीक्षक बीएस मीना ने कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए प्लेटफार्म एक व तीन सामान्य यात्रा की रोजाना ट्रेनों के लिए प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर व्यवस्था की गई है।
सुल्तानपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे