Move to Jagran APP

एक पर मुहर, तीन विधायकों को इंतजार

सुलतानपुर पिछली बार चार विधानसभा सीटों पर विजय पताका फहराने वाली भाजपा इस बार कदम फूंक

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 11:54 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 11:54 PM (IST)
एक पर मुहर, तीन विधायकों को इंतजार
एक पर मुहर, तीन विधायकों को इंतजार

सुलतानपुर: पिछली बार चार विधानसभा सीटों पर विजय पताका फहराने वाली भाजपा इस बार कदम फूंक फूंककर रख रही है। शायद इसी के चलते अबतक वह सिर्फ एकमात्र टिकट फाइनल कर सकी। अन्य चार सीटों पर किसको मौका मिलेगा, यह तय नहीं हो सका। इनमें तीन विधायक भी हैं, जो खुद उहापोह की स्थिति में हैं।

loksabha election banner

कादीपुर (सुरक्षित) सीट से विधायक राजेश गौतम पर भाजपा हाईकमान ने भरोसा जताते हुए दोबारा प्रत्याशी बनाया है। शुक्रवार को जारी सूची में इनका नाम शामिल है। वहीं, सुलतानपुर, लम्भुआ व सदर के विधायक क्रमश: सूर्यभान सिंह, देवमणि द्विवेदी व सीताराम वर्मा के नामों पर अब तक मुहर नहीं लग सकी। इसौली सीट पर भी दमदार प्रत्याशी की तलाश जारी है। तमाम अटकलों और आशंकाओं का बाजार गर्म है, लेकिन पार्टी नेता जल्द ही तस्वीर स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं। कादीपुर सुरक्षित सीट पर बीते कुछ चुनाव में बसपा बनाम सपा मुकाबला होता रहा है। 2017 में मोदी लहर में यहां से भाजपा के सिबल पर राजेश गौतम ने 87,353 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी। उन्होंने बसपा से भगेलूराम को 26,604 मतों के अंतर से हराया था। इस बार भगेलूराम सपा से चुनाव मैदान में हैं।

---------------

भाजपा का हाईटेक रथ बताएगा सरकार की उपलब्धियां

सुलतानपुर : भाजपा ने जिले में प्रचार की धार तेज कर दी है। पांचों विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के लिए हाईटेक रथ शुक्रवार को रवाना किया गया। यह रथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों का बखान करेगा।

पार्टी जिलाध्यक्ष डा.आरए. वर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार ने झंडी दिखाकर एलईडी रथों को रवाना किया। जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, आलोक आर्या, आशीष सिंह रानू, संदीप मिश्रा एवं प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी आदि उपस्थित थे। प्रचार रथ पर जीपीआरएस, इंटरनेट, कैमरा तो लगा ही है साथ में प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री योगी व अन्य पार्टी के स्टार प्रचारकों के लाइव भाषण सुनने की व्यवस्था भी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.