Move to Jagran APP

बारिश के साथ आया चक्रवाती तूफान, कई गांवों में तबाही

सुलतानपुर : शुक्रवार को अपराह्न जिले के कुड़वार ब्लाक की तीन ग्राम पंचायतों के सात पुरवों

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Sep 2017 12:48 AM (IST)Updated: Sat, 23 Sep 2017 12:48 AM (IST)
बारिश के साथ आया चक्रवाती तूफान, कई गांवों में तबाही
बारिश के साथ आया चक्रवाती तूफान, कई गांवों में तबाही

सुलतानपुर : शुक्रवार को अपराह्न जिले के कुड़वार ब्लाक की तीन ग्राम पंचायतों के सात पुरवों में बारिश के साथ अचानक आए चक्रवाती तूफान ने तबाही मचा दी। करीब डेढ़ सौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से करीब आधे घंटे तक तेज हवा व बारिश ने कहर बरपा दिया। दर्जनों घर, बिजली खंभे व सैकड़ों वृक्ष धराशायी हो गए। सैकड़ों बीघा धान की फसल भी पस्त हो गई। मार्गों पर पेड़ गिरने से आवागमन भी बाधित हो गया है। हालांकि इस तूफान में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

loksabha election banner

कुड़वार विकास खंड की टिकरिया, बबुरी व ऊंचगांव के ग्राम पंचायत के सात पुरवों तेलियानी, पूरे बुनियाद ¨सह, पूरे मोहकम ¨सह, पूरे भोज तिवारी, पूरे बेनीराय, रेवरी व चंदौकी रोड में

शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे अचानक घुमड़ रहे बादलों के साथ अचानक बारिश शुरू हुई और फिर तेज सनसनाहट के साथ चक्रवाती तूफान आ पहुंचा। तेज रफ्तार में चल रही हवा और बारिश ने बाग-बगानों में दर्जनों पेड़ों को धराशायी कर दिया। डालियां टूटने से वृक्ष छिन्न-भिन्न हो गए। दर्जनों कच्चे घर, बिजली खंभे पस्त हो गए। गनीमत रही कि आहट भांप मवेशियों के साथ ग्रामीण सुरक्षित स्थान पर चले गए थे। करीब आधे घंटे तेज हवा और बारिश के बीच चक्रवाती तूफान ने खूब उत्पात मचाया। सेकड़ों बीघे धान की फसलें भी तहस-नहस हो गईं। करीब पौने पांच बजे इसका कहर थमा। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। भगदड़ की वजह से भी कई लोगों को चोटें आई हैं। वहीं अलीगंज-चंदौकी मार्ग पर पेड़ की डाल गिरने की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया। ग्रामीणों की घंटों मशक्कत के बाद मार्ग खुल सका। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। एसडीएम सदर प्रमोद पांडेय ने मौके पर पहुंचकर हुए नुकसान का जायजा लिया।

------------------

इन किसानों को हुआ बड़ा नुकसान

आज आए चक्रावती तूफान से पूरे बुनियाद ¨सह के राजकुमार, रामलखन ¨सह, जगन्नाथ कोरी, संजय, समयादीन, पुट्टुर व श्यामू के मकान तहस-नहस हो गए। तो वहीं तेलियानी के कल्लू के घर का टीन उड़ गया। पूरे बेनीराय के राजकुमार शर्मा, अंजनी शर्मा, सुग्गू आदि लोगों के मकान ढह गए। वहीं कई किसानों की लहलहाती धान की फसल भी बैठ गई। ऊंचगांव के लालमणि शर्मी के आम की बाग में लगे दर्जनों पेड़ धराशायी हो गए।

--------------

दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति ठप

चक्रावती तूफान से पूरे भोज तिवारी, अजियाउरदेवी, बबुरी, टिकरिया, ऊंचगांव, पूरे बेनीराय, खड़सा गांव में स्थित दर्जनों बिजली के खंभे टूटकर गिर गए। जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। लेकिन अभी तक महकमे का कोई अधिकारी व कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।

----------------

शाम को हुई हर जगह बारिश

चक्रवाती तूफान का केंद्र यूं तो सिर्फ कुड़वार की तीन ग्राम पंचायतों तक सीमित रहा। लेकिन उस वक्त जिले भर में जमकर बारिश हुई। शहर में बीस मिनट तक तेज बारिश हुई। वहीं कुछ जगहों पर रिमझिम बरसात की खबर है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.