किसानों को आय दोगुनी करने के बताए गुर
जागरण संवाददाता घोरावल (सोनभद्र) स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के खुटहां में गणतंत्र दिवस पर महात्मा

जागरण संवाददाता, घोरावल (सोनभद्र) : स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के खुटहां में गणतंत्र दिवस पर महात्मा गौतम बुद्ध इंटरमीडिएट कालेज में किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि एडीओ एजी मनराज यादव व उनके सहायक राकेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
डीम्ड कृषि विश्वविद्यालय सुवाट नैनी प्रयाग के कृषि वैज्ञानिक डा. मदन सेन सिंह ने किसानों की आय दो गुना करने पर फोकस किया। ऑर्गेनिक मोटे अन्न पर भी चर्चा हुई, साग सब्जी तथा न्यूटेन के संबंध में जानकारियां दी गईं। घोरावल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष व चेयरमैन राजेश कुमार मौर्य, डा. ब्रह्मदेव प्रसाद, हरी किशन यादव आदि वक्ताओं ने किसानों को तमाम प्रकार की जानकारियां दी।
Edited By Jagran