Move to Jagran APP

नवसृजित ब्लाक कोन में 33 व करमा में 48 ग्रापं होंगे शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद जनपद में नव सृजित दो नए ब्लाक निर्माण को लेकर गतिविधि तेज कर दी है। नव सृजित ब्लाक में कौन-कौन से ग्राम पंचायत शामिल होंगे इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दिया गया है। जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी ने बताया कि कोन ब्लाक में 33 ग्राम पंचायत तो वहीं करमा ब्लाक में 4

By JagranEdited By: Published: Wed, 28 Aug 2019 04:59 PM (IST)Updated: Fri, 30 Aug 2019 06:32 AM (IST)
नवसृजित ब्लाक कोन में 33 व करमा में 48 ग्रापं होंगे शामिल
नवसृजित ब्लाक कोन में 33 व करमा में 48 ग्रापं होंगे शामिल

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने जनपद में नवसृजित दो ब्लाकों करमा व कोन को लेकर गतिविधि तेज कर दी है। नवसृजित ब्लाक में कौन-कौन से ग्राम पंचायतें शामिल होंगी इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी ने बताया कि कोन ब्लाक में 33 ग्राम पंचायत तो वहीं करमा ब्लाक में 48 ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाएगा। बताया कि इसके अलावा चतरा ब्लाक में नगवां के चार राजस्व गांव बहेरा, मऊकला, मड़िला, बारडीहा को शामिल किया जाएगा। इसी तरह घोरावल ब्लाक में चोपन ब्लाक के कोरट, शिल्पी, रिजूल व कदरा को शामिल किया जाएगा। इसी तरह चोपन ब्लाक में नगवां ब्लाक के छह ग्राम पंचायत बैजनाथ, मकरीबारी, मरकुड़ी, चेरूई, कोदई व पल्हारी को शामिल किया जाएगा, इसके अलावा चोपन में सदर ब्लाक के छह ग्राम पंचायत सलखन, बेलछ, रूदौली, मीजापुर, कुरूहुल व रेड़िया को शामिल किया जाएगा। डीडीओ ने बताया कि उक्त ग्राम पंचायतों को पुराने ब्लाकों का समीकरण न खराब हो इसके लिए शामिल किया गया है। करमा ब्लाक में शामिल होने वाली ग्राम पंचायतें

loksabha election banner

नवसृजित करमा ब्लाक में जिन 48 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। उसमें गड़ईगाड़, सरौली, सिरसिया ठकुराई, भटौलिया, बकाही, सिरसिया, जड़ेरूआ, बहेरा, डिलाहीं, टिकुरिया, करमा, भरकवाह, पगिया, सिरविट, धौरहवा, करकोली, जुड़वरिया, सिरसिया जेठी, सरंगा, कठपुरवा, पांडेय पोखर, सहदेईया बैडाड़, सिलहटा, बारी महेवा, रानीतारा, मोहरसीम, फुलवारी, खुटहरियां, जोगिनी, बागपोखर, बिसहार, मगरदहां, पुरखास, धोवा, अरुआंव, किगरी, पापी, पटेहरा, पतेरी, करकी, ऐलाही, भरूहां, खैराही, अतरवा, बबुराही, कसयाकलां, गौरीनिस्फ व केकराही आदि है। कोन ब्लाक में शामिल होने वाली ग्राम पंचायतें

नवसृजित कोन ब्लाक में जिन 33 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है उसमें करहिया, बोधाडीह, कोन, खरौंधी, देवाटन, मिश्री, बरवाखाड़, रोरवा, मिटिहिनिया, खेतकटवा, रामगढ़, खेमपुर, मोहिद्दीनपुर, चांचीकला, नकतवार, मझिगवां, निगाही, नौडीहा, बरवाडीह, कचनरवा, करईल, कुड़वा, किशुनपुरवा, चेरवाडीह, गिधिया, पीपरखाड़, बागेसोती, हर्रा, पड़रछ, बरहमोरी, पिडारी, चकरियां व चननी है। नवसृजित कोन ब्लाक में शामिल सभी 33 ग्राम पंचायतों की आबादी एक लाख 19 हजार 755 है। कोरट, शिल्पी, रिजूल व कदरा के लोगों को राहत

पूर्व में हुए परिसीमन के दौरान घोरावल ब्लाक से सटे कोरट, शिल्पी, रिजूल व कदरा राजस्व गांवों को चोपन ब्लाक में शामिल किया गया था। जिसके कारण इन राजस्व गांव के लोगों को अपने किसी कार्य के लिए चोपन जाना पड़ता था। विदित हो कि यह सभी गांव सोन नदी से सटे हुए हैं और चोपन आने के लिए कोई पुल न होने के कारण इन्हें पहले घोरावल व इसके बाद राब‌र्ट्सगंज होते हुए चोपन जाना पड़ता था, जिसके कारण उन्हें कम से कम आने-जाने में 150 किमी का दूरी तय करनी होती थी, लेकिन अब घोरावल ब्लाक में शामिल होने पर इन राजस्व गांव के लोगों को महज 20 किमी की दूरी तय कर अपने ब्लाक पर पहुंचना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.