Move to Jagran APP

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पीएसी व सीआरपीएफ ने की कांबिग

नक्सल प्रभावित नगवां से सटे बिहार व चंदौली के बार्डर पर बीते दिनों असलहाधारियों की हुई चहलकदमी के बाद पुलिस विभाग पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है। इस इलाके में लगातार कांबिग अभियान चलाकर संदिग्ध गतिविधियों को वहीं पर दफन किया जा रहा है। सोमवार को एडीजी जोन वाराणसी पीवी रामाशास्त्री के नेतृत्व में पुलिस पीएसी व सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से कांबिग किया। अधिकारियों ने जंगल क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर गली-गली भ्रमण किया और भयमुक्त माहौल का अहसास कराया। लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने और मतदान करने की अपील की। उनकी समस्याएं जानने के बाद सोलर पंप का पानी पिया और बच्चों से सवाल पूछा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Mar 2019 07:26 PM (IST)Updated: Mon, 18 Mar 2019 09:27 PM (IST)
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पीएसी व सीआरपीएफ ने की कांबिग
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पीएसी व सीआरपीएफ ने की कांबिग

जागरण संवाददाता, खलियारी/रामगढ़: नक्सल प्रभावित नगवां से सटे बिहार व चंदौली के बार्डर पर गत दिनों असलहाधारियों की हुई चहलकदमी के बाद पुलिस विभाग पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है। इस इलाके में लगातार कांबिग अभियान चलाकर संदिग्ध गतिविधियों को वहीं पर दफन किया जा रहा है। सोमवार को एडीजी जोन वाराणसी पीवी रामाशास्त्री के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी व सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से कांबिग किया। अधिकारियों ने जंगल क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर गली-गली भ्रमण किया और भयमुक्त माहौल का अहसास कराया। लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और मतदान करने की अपील की। उनकी समस्याएं जानने के बाद सोलर पंप का पानी पिया और बच्चों से सवाल पूछा।

loksabha election banner

एडीजी जोन वाराणसी के आने की सूचना पर सुबह ही पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल इलाके में पहुंच गए। सबसे पहले सिलहट सीआरपीएफ कैंप पहुंचे। वहां जवानों से रूबरू हुए, फिर कांबिग अभियान चलाया गया। जंगल में मिले राहगीरों व चरवाहों से कुशलक्षेम पूछा। नगवां गांव के गली-गली घूमकर पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा के संबंध पूछा। पेयजल व बिजली की समस्या होने की बात ग्रामीणों ने बताया तो उन्होंने समस्या का समाधान संबंधित विभाग से कराने का आश्वासन दिया। गांव में लगे सोलर पंप के पानी बोतल में भरवाया और पानी का स्वाद लिया। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पहुंचकर बच्चों से सवाल पूछे। सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। मांची थाने में सलामी दी गई। उन्होंने कहा कि किसी इलाके में नक्सल गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं। हर जगह नजर रखी जा रही है। इस दौरान एएसपी ऑपरेशन अरुण कुमार दीक्षित, सीओ नक्सल अभिनव यादव, सीओ सदर राहुल मिश्रा, सीआरपीफ के सहायक कमांडेंट राकेश पांडेय, अभिषेक चौधरी आदि शामिल थे। झारखंड, छत्तीसगढ़ व एमपी बार्डर पर भी कांबिग

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी अंतरराज्यीय सीमाओं पर कांबिग की जा रही है। इसमें पुलिस, पीएसी व सीआरपीएफ के जवान कांबिग अभियान चला रहे हैं। रविवार व सोमवार को झारखंड, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश बार्डर से सटे गांवों, जंगल में भी कांबिग की गई। घोरावल क्षेत्र से लगने वाले मध्य प्रदेश के बार्डर क्षेत्र में एसएचओ शिव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कांबिग की गई।

विढमगंज : झारखंड बार्डर क्षेत्र में दुद्धी सीओ सुनील कुमार विश्नोई, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में धरतीडोलवा, बुटबेढ़वा, मुड़ीसेमर, मेदनीखाड़ से सटे इलाकों में कांबिग की गई।

चोपन : पुलिस उपाधीक्षक डा. केजी सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक चोपन प्रवीण कुमार सिंह, सीआरपीएफ के कुशल सिंह एवं पीएसी बल के साथ चुनाव से पहले नक्सल प्रभावित इलाके पोखरिया में पूरे दिन कांबिग की। इसी तरह कोन क्षेत्र में भी सघन कांबिग की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.