Move to Jagran APP

अहंकार का दमन, जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजा सोनांचल

जागरण संवाददाता सोनभद्र जिले में असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक पर्व दशहरा बुधवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। रावण के पुतले के दहन के बाद लोगों ने मेला में लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। बच्चों ने जमकर खिलौनों की खरीददारी की। भीड़ को देखते हुए मेन मार्केट की तरफ जाने वाले सभी मार्ग को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहे।

By JagranEdited By: Published: Wed, 09 Oct 2019 06:05 PM (IST)Updated: Wed, 09 Oct 2019 09:14 PM (IST)
अहंकार का दमन, जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजा सोनांचल
अहंकार का दमन, जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजा सोनांचल

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले में असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक पर्व दशहरा बुधवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। रावण के पुतले के दहन के बाद लोगों ने मेला में लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। बच्चों ने जमकर खिलौनों की खरीदारी की। भीड़ को देखते हुए मेन मार्केट की तरफ जाने वाले सभी मार्ग को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहे।

loksabha election banner

राब‌र्ट्सगंज स्थित रामलीला मैदान में दशहरा पर्व को देखने के लिए अपराह्न तीन बजे से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी। शाम पांच बजे रामलीला मैदान खचाखच भर गया। हालत यह थी कि बढ़ौली चौराहा से चंडी तिराहा व धर्मशाला चौराहा से पन्नूगंज मार्ग रेलवे क्रासिग तक सड़क भी लोगों से भरी रही। शाम पंच बजे असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक पर्व के तहत रावण के पुतला दहन किया गया। श्रीराम ने जैसे ही रावण के पुतले में तीर से आग लगाई पूरा रामलीला मैदान जय श्री राम के घोष से गूंज उठा।इस दौरान जितेंद्र सिंह, पवन जैन, राकेश गुप्ता, सुशील पाठक, सदर विधायक भूपेश चौबे, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, श्रवण, अनिल द्विवेदी, कमलेश पांडेय व संतोष शुक्ला मौजूद रहे।

राब‌र्ट्सगंज स्थित स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस और विजयादशमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य वक्ता जिला संघ चालक शिव शंकर ने भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण के बाद शस्त्र पूजन किया। इस मौके पर सह जिला संघ चालक हर्ष, जिला प्रचारक शिवप्रसाद, नगर प्रचारक सौरभ, जिला कार्यवाह नंदलाल, सह जिला कार्यवाह बृजेश, नगर कार्यवाह संतोष, नीरज, आलोक, कात्यायन आदि उपस्थित थे।

विजयादशमी के त्योहार पर उमड़ा जनसैलाब

गोविदपुर : म्योरपुर में विजयदशमी के अवसर पर स्थानीय खेल मैदान में रावण के पुतला दहन किया गया। राम-रावण का युद्ध काफी रोमांचित करने वाला रहा। यहां दशहरा मनाने के लिए म्योरपुर, हरहोरी, करकोरी, रासपहरी, बलियरी लौबंध, परनी, आश्रम, किरविल, देवरी आदि दर्जनों गांव के लोग मौजूद रहे। व्यवस्था में सोना बच्चा अग्रहरि, गौरी शंकर सिंह, पन्नलाल जायसवाल, प्रधान लालता जायसवाल, गणेश जायसवाल, अमित रावत, अशर्फी सिंह, दीपक सिंह, जितेंद्र गुप्ता, आशीष कुमार, विट्टू आदि उपस्थित रहे।

कोन :कोन, खेमपुर, रामगढ़, कचनरवा, रोरवा, घघिया आदि स्थानों पर धूमधाम से पर्व मनाया गया। रावण वध लीला देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।

शाहगंज : मुख्य बाजार में रावण के पुतले का दहन किया गया। पुरानी दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में भक्ति जागरण कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि अतिथि जय प्रकाश पांडेय उर्फ चेखुर पांडेय रहे। दुर्गा पूजा समिति, मराची रोड, नवयुवक दुर्गा पूजा समिति, बाल दुर्गा समिति द्वारा भी भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर मौके पर मोहन कुशवाहा, माला चौबे, इरसान खान, रामनारायण सिंह, सुरेश सिंह, पृथ्वी सिंह, उदय सिंह, राजकुमार केसरी, नीलम अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।

घोरावल : नगर में विजयादशमी पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। दसमिहवा तालाब के पास मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य तिराहे से गल्ला मंडी गेट तक सड़क भीड़ से पटी रही। इस मौके पर पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार, अशोक मिश्र, रामानंद पांडेय व नितिन मोदनवाल आदि मौजूद रहे।

दुद्धी : तहसील मुख्यालय पर दशहरा पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। खेल मैदान में श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित मुख्य समारोह में 55 फीट ऊंचा बना रावण लोगों को दूर से ही बरबस अपनी ओर आकृषित कर रहा था। मुख्य अतिथि विधायक हरिराम चेरो, चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, मुख्य संरक्षक डा. राजकिशोर सिंह मौजूद रहे। अतिथियों ने सत्य के मार्ग पर चलने की अपील की। श्रीराम ने इलेक्ट्रिक तीर के माध्यम से वार कर विशालकाय रावण के पुतले को दहन किया। व्यवस्था में अध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल, आलोक अग्रहरि जुटे रहे।

गुरमा : गुरमा के रंग मंच परिसर में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। राम-रावण युद्ध आकर्षण का केंद्र रहा। । इस मौके पर नगर पंचायत चुर्क गुरमा के पूर्व चेयरमैन मुहम्मद सईद कुरैशी, रामाश्रय भारती, शोभनाथ तिवारी, तेजधारी यादव, राजकुमार मिश्रा, प्रधान श्रवण, जयशंकर राय उपस्थित रहे।

रामगढ़ : रामगढ़- गुरौटी मार्ग पर श्री शिव मंदिर के पास दशानन के 25 फीट ऊंचे विशालकाय पुतले पर श्रीराम बाण छुटते ही मौजूद भीड़ ने श्रीराम उद्घोष किया। रामगढ़ कस्बे में गाजे-बाजे के साथ श्री राम-लक्ष्मण श्री हनुमान जी और उनकी सेना कथा लंका नरेश दशानन की आकर्षक झांकी निकाली गई। रामगढ़ गुरौटी रोड स्थित श्री शिव मंदिर पर भिखारी जंगली बाबा द्वारा भव्य आरती की गई। क्षेत्र के गुरौटी, बेलखुरी मोड़, दुपटिया, तियरां काल में भी दशानन के पुतले का दहन किया गया।

धू-धू कर जल उठा रावण

चुर्क : रामलीला प्रांगण रावण दहन के बाद जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। मेला में बच्चे, युवा, महिलाएं गुड़हिया जलेबी का जमकर स्वाद चखीं। राम-रावण युद्ध के दौरान जमकर आतिशबाजी हुई। इसे मकानों की छतों से लोग देखे। कुश्ती का भी आयोजन हुआ। पहलवानों ने दांव अजमाया। इसमें रामलीला समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, महामंत्री ओमप्रकाश यादव, संरक्षक अमरनाथ दूबे, संजय जैन, शिवकुमार सिंह, गोपाल, सूबेदार सिंह, इन्द्रबहादुर सिंह, हौसला पाण्डेय, रामकुमार, निर्मल आदि थे। चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह पुलिस टीम एवं पीएसी के जवानों के साथ सुरक्षा में डटे रहे। 100 फीट ऊंचा रावण का पुतला रहा आकर्षण का केंद्र

रेणुकूट : हिडाल्को रामलीला मैदान में 100 फुट के विशालकाय रावण के दहन एवं श्रीराम के राज्याभिषेक की लीला मंचन के साथ संपन्न हो गया। हिडाल्को रेणुकूट क्लस्टर के मानव संसाधन प्रमुख सतीश आनंद व जिलाधिकारी एस राजलिगम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पर्यावरण विभाग लखनऊ की संयुक्त निदेशक डा. सत्या सिंह भी मौजूद रहीं। रावण दहन के पूर्व रिडक्शन प्लांट हेड डा. जगपाल सिंह तथा रामलीला परिषद के अध्यक्ष वीएन झा के नेतृत्व में हिडाल्को कालोनी परिसर में रामलीला परिषद के कलाकारों द्वारा श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रावण दहन के पश्चात इलाहाबाद से आए आतिशबाजों ने अपनी बहुरंगी आतिशबाजी से रामलीला मैदान पर उपस्थित जनसमूह का भरपूर मनोरंजन किया। सतीश आनंद ने रामलीला में भाग लेने वाले समस्त कलाकारों एवं निदेशक सुनील परवाल का आभार व्यक्त किया। ओबरा : नगर के राम मंदिर मैदान में आतिशबाजी के साथ रावण का दहन हुआ। ग्राउंड पर रावण दहन देखने के लिए 25 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे। जैसे ही रावण के पुतले का दहन किया गया। जय श्रीराम का उद्घोष हो गया। ओबरा पुलिस ने सुरक्षा के साथ सड़क जाम को लेकर विशेष योजना बनाई। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमती देवी, रामलीला समिति के अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह, ओबरा सीओ डा. केजी सिंह, थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह, रमेश सिंह यादव आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.