बाउली में डूबने से मौत
जासं बभनी (सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के बरवें गांव में मंगलवार की शाम बाउली में डूबने से जगर

जासं बभनी (सोनभद्र): स्थानीय थाना क्षेत्र के बरवें गांव में मंगलवार की शाम बाउली में डूबने से जगरनाथ (45) पुत्र केशव की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।
जगरनाथ मंगलवार की देर शाम बैल को पानी पिलाने के लिए बाउली के पास गए थे। वहां अचानक पैर फिसल गए और वह बाउली में गिर गए। इस दौरान पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। मृतक खेती किसानी कर जीवकोपार्जन करते थे। मृतक के पुत्र रामसुंदर ने थाने में तहरीर देकर घटना की सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Edited By Jagran