Move to Jagran APP

वासंतिक नवरात्र के पहले दिन मा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : वासंतिक नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Mar 2018 10:46 PM (IST)Updated: Sun, 18 Mar 2018 10:46 PM (IST)
वासंतिक नवरात्र के पहले दिन मा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
वासंतिक नवरात्र के पहले दिन मा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : वासंतिक नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री देवी का दर्शन-पूजन किया। सुबह से ही देवी मंदिरों में घंट-घड़ियाल बजने के साथ ही जयकारा गूंजता रहा।

loksabha election banner

इस दौरान घोरावल विकास खंड के ढुटेर गांव के आदर्श तालाब स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में कलश शोभायात्रा के साथ आठ दिवसीय श्रीरामचरित मानस पाठ का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा में शामिल 51 कुंआरी कन्याएं गाजे-बाजे के साथ गौरीशंकर धाम स्थित सरोवर से जल भरकर यज्ञ स्थल पहुंचीं। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आरती उतारी। इस दौरान जय श्रीराम व जय माता दी के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। पं. शिवशंकर पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मानस पाठ शुरू कराया।

पारसनाथ पांडेय ने बताया कि प्रतिदिन सायंकाल आरती होगी और महिलाएं देवी गीत गाएंगी। रामनवमी के दिन मानस पाठ का समापन होने के साथ ही हवन-पूजन और प्रसाद का वितरण किया जाएगा। सुबह से ही लग गई भक्तों की कतार

दुद्धी (सोनभद्र): नगर के मां काली के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए अलसुबह से ही भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई। दोपहर बारह बजे माता रानी के श्रृंगार के लिए कुछ देर के लिए मंदिर का कपाट बंद कर भक्तों को बाहर से दर्शन करने की व्यवस्था कर दी गई थी। मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ने की वजह से समूचे बाजार की यातायात व्यवस्था किसी तरह रेंग रही थी। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए दिनभर पुलिस कर्मी भी मशक्कत करते दिखे। वहीं तहसील मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में रविवार को हिन्दू नववर्ष की लोगों ने भव्य रूप से अगवानी की। राष्ट्रीय सेवक संघ के लोगों ने टाउन क्लब मैदान में लोगों को पर्व की शुभकामना दी। महावीर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल तिवारी की अगुवाई में भैया-बहनों ने लोगों को तिलक लगाकर पर्व की शुभकामना दी। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संकट मोचन मंदिर पर दीपोत्सव मनाकर नव वर्ष की आगवानी की। निकली शोभायात्रा

बभनी (सोनभद्र) : बजरंग दल, विश्व ¨हदू परिषद तथा स्वयंसेवक के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रांत सह संगठन मंत्री आनंदजी के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा पूरे जोश के साथ निकाली गई। हजारों की संख्या में लोगों ने जय श्रीराम के नारे का उद्घोष किया। यात्रा में बभनी, चपकी, असनहर, पोखरा, आसनडीह, चौना, बैना, पोखरा के हजारों कार्यकर्ता, ग्रामीण मुस्तैद रहे। शोभायात्रा में संस्थान के अध्यक्ष राम पाठक, कृष्णगोपाल, दिवाकर चौबे, अमरदेव, सूर्यकांत, प्रमोद दुबे, जगदीश ¨सह, रामकुमार, उपेंद्र ¨सह, दीन दयाल, अमित ¨सह, जगदीश ¨सह, बब्लू गुप्ता सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे। सुरक्षा की रही कड़ी व्यवस्था

डाला (सोनभद्र) : मां वैष्णो शक्तिपीठ धाम में कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में माथा टेका। मंदिर में जगह-जगह स्थापित देवी देवताओं के पास दर्शन-पूजन कराने के लिए छह पुजारी मौजूद रहे। यहां अलसुबह से ही भक्तों की कतार दर्शन-पूजन के लिए लगी रही। भक्त मां का जयकारा लगाते दर्शन-पूजन कर रहे थे। इस दौरान भक्तों की सुरक्षा में मंदिर कमेटी के साथ पुलिस कर्मी भी लगे रहे। अराधना में डूबा ऊर्जाचल

अनपरा (सोनभद्र): अनपरा परियोजना स्थित शिव मंदिर, डिबुलगंज स्थित मां अष्टभुजी मंदिर, ककरी शिव मंदिर, अनपरा बाजार स्थित दुर्गा व शीतल माता मंदिर, रेणुसागर स्थित शिव मंदिर सहित अन्य देवालयों में पूजा पाठ का क्रम जारी है। इसी तरह बीजपुर, जरहा, सिरसोति, सेवकमोड, अंजानी, बकरिहवा सहित देवी मंदिरों पर पूजन अर्चन के लिए व्रतधारी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। बीना परियोजना आवासीय परिसर व ग्रामीण इलाकों के मंदिरों में नवरात्र के पहले दिन दर्शन पूजन के लिए भीड़ उमड़ी रही। ज्वालामुखी के दर्शन को पहुंचे 25 हजार भक्त

शक्तिनगर (सोनभद्र): चैत नवरात्र के पहले दिन ऊर्जांचल की शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। रविवार की भोर से देररात तक पच्चीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही। शाहगंज प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र की मां सुदेसरी धाम सहुवार में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर मां के जयकारे से गूंज उठा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.