दुद्धी को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा ओबरा
जागरण संवाददाता म्योरपुर (सोनभद्र) स्थानीय खेल मैदान पर 18 वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता क

जागरण संवाददाता, म्योरपुर (सोनभद्र): स्थानीय खेल मैदान पर 18 वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नाइन स्टार ओबरा व टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के बीच मैच खेला गया। ओबरा ने दुद्धी को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया।
पहले खेलते हुए दुद्धी की टीम ने सभी विकेट खोकर 19 ओवर में 172 रन बनाया। दुद्धी के बल्लेबाज श्रीजन ने 26 बाल पर 65 रन बनाए। घोष खान 36 रनों के योगदान दिया। ओबरा के गेंदबाज विशेष ने 21 रन खर्च कर चार विकेट लिए जबकि कार्तिकेय ने 44 रन खर्च कर दो विकेट लिये। निर्धारित लक्ष्य को ओबरा की टीम ने 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। ओबरा के बल्लेबाज प्रदीप शर्मा ने नाबाद 37 गेंद में 85 रन बनाए।
सत्यम ने 36 बाल में 48 रनों की पारी खेली। मैच में आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले प्रदीप शर्मा को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर शमशाद अली, रंजीत जायसवाल, सुहैब अंसारी, संदीप पांडेय आदि रहे।
Edited By Jagran