रेलवे ट्रैक पर मिला कटा हुआ शव
जासं शक्तिनगर (सोनभद्र) आंबेडकर नगर के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का कटा हुआ शव देखा गया। इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को दी।

जासं, शक्तिनगर (सोनभद्र) : आंबेडकर नगर के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का कटा हुआ शव देखा गया। इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय राहुल सिंह निवासी विध्यनगर मस्जिद के समीप का रहने वाला था। उसकी शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। उसका एक पुत्र भी है। मृतक के स्वजन ने बताया कि जयंत क्षेत्र में आइसक्रीम बिक्री कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। 22 मई को मृतक के एक मित्र ने आंबेडकरनगर में एक शादी समारोह में आइसक्रीम बुकिग के लिए बुलाया था।
Edited By Jagran