Move to Jagran APP

एक दिन में रोपे गए 12 प्रजाति के 60 लाख पौधे

जिले में रविवार को एक गांव-एक बाग योजना के तहत एक दिन में ही 12 प्रजाती के 60 लाख पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों से लगायत अधिकारी व समाज के हर वर्ग ने इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। पौधारोपण के बाद इसके संरक्षण का संकल्प भी लोगों ने लिया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 05 Jul 2020 09:50 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 06:04 AM (IST)
एक दिन में रोपे गए 12 प्रजाति के 60 लाख पौधे
एक दिन में रोपे गए 12 प्रजाति के 60 लाख पौधे

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले में रविवार को एक गांव-एक बाग योजना के तहत एक दिन में ही 12 प्रजाति के 60 लाख पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों से लगायत अधिकारी व समाज के हर वर्ग ने इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिलाधिकारी एस. राजलिगम ने जिले में एक गांव-एक बाग के तहत घोरावल तहसील के टिकुरियां गांव में विधि-विधान से आम का पौधा रोपित किया। सीडीओ अजय कुमार द्विवेदी, डीडीओ रामबाबू त्रिपाठी, डीसी मनरेगा टीबी सिंह, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, बीडीओ उमेश सिंह ने टिकुरिया गांव में फलदार पौधा रोपित किया। नगवां ब्लाक में खंड विकास अधिकारी प्रदीप तिवारी ने भी पौधारोपण किया।

loksabha election banner

सदर विधायक भूपेश चौबे ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के राजस्व ग्राम अक्छोर के ग्राम पंचायत धोबहीं में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरोवर के पास पौधारोपण किया। न्यू सर्किट हाउस लोहड़ी टोल प्लाजा के पास रविवार को राज्यसभा सांसद रामसकल व भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने पौधरोपण किया। इसमें राकेश मेहता, अजीत रावत, विनय श्रीवास्तव, दिलीप चौबे आदि रहे। वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा डा. आकांक्षा गुप्ता ने पुलिस लाइन परिसर में पौधा रोपण किया। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व प्रतिसार निरीक्षक द्वारा भी पौधारोपण किया गया।

अनपरा : अनपरा तापीय परियोजना की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा रविवार को आवासीय परिसर, चिल्ड्रेन पार्क व इकाई परिसर में 1500 पौधों का रोपण किया गया। इसमें सागौन, आम, नीम, शीशम, अर्जुन, जामुन, अमरूद, अशोक, इमली, आंवला आदि के पौधे शामिल रहे। अनपरा वन क्षेत्राधिकारी नवीन राय, जिला पंचायत सदस्य कुलडोमरी बालकेश्वर सिंह, बीडीसी सदस्य भागवत प्रसाद ने पौधरोपण किया गया। अनपरा तापीय परियोजना कालोनी परिसर स्थित डा. अंबेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज प्रांगण में अमृता, भंगरैया, हरजोड़, कालमेघ, चिरायता, घृतकुमारी, लाजवंती, तथा गिलोय पौधे रोपित किए गए। इन पौधों से ब्लड प्रेशर, डेंगू, मलेरिया, नेत्र विकार तथा हड्डियों के दर्द आदि रोगों का सरल उपचार किया जा सकता है। बीजपुर में भी पौधारोपण किया गया।

दुद्धी : नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि एवं अधिशासी अधिकारी भारत सिंह ने भाउराव देवरस राजकीय महाविद्यालय, राजकीय इंटर कालेज के पश्चात ठेमा जल संयंत्र पर औषधीय पौधा लगाया गया। दुद्धी वन क्षेत्राधिकारी दिवाकर दुबे ने वन क्षेत्र में करीब 9712 पौधों का रोपण किया। ओबरा वन प्रभाग में 10 लाख पौधों का रोपण

डाला : प्रभागीय वनाधिकारी प्रखर मिश्रा ने बताया कि वन प्रभाग के अन्तर्गत एक दिन में ही 10 लाख पांच हजार 700 पौधों का रोपण किया गया है। बताया कि पौधों में जलेबी, चिलबिल, कटसागौन, महुआ, बैर, नीम, आंवला, इमली, सागौन, केसियासामिया आदि प्रजाति के पौधे शामिल रहे। पिछले वर्ष इस वन प्रभाग में छह लाख 56 हजार 700 पौधों का रोपण हुआ था। फलदार पौधा नहीं मिलने पर ग्रामीणों का इंकार

कोन : चोपन ब्लाक के कनहर नदी के पूर्वी भाग में रविवार को फलदार पौधा नहीं मिलने से ग्रामीण सुनील, जोखू, राजकुमार, अमरनाथ, रामअशीष, अरविद ने अनुपयोगी पौधा लेने से इंकार कर दिया। प्रधान प्रतिनिधि कुड़वा बुल्लू यादव, प्रधान देवाटन इबरार अली, ग्राम प्रधान चाचीकला मिथिलेश कुमार ने बताया कि वन विभाग से हमलोग को फलदार पौधा नहीं दिया, जबकि इसके लिए उन्हे कई बार कहा गया था। बताया कि चिलबिल व ऐसे ही अनुप्रयोग वाला पौधा रोपण के लिए दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.