महिलाओं ने किया 65 बार सूर्य नमस्कार
जागरण संवाददाता सोनभद्र जागृति योग संस्थान की ओर से बुधवार को सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार

जागरण संवाददाता, सोनभद्र: जागृति योग संस्थान की ओर से बुधवार को सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का 65 बार प्रदर्शन किया गया। मुख्य योग शिक्षिका व संस्थान संचालिका अनीता गुप्ता, सहयोगी शिक्षिका मंजू जयसवाल ने सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया। इसमें 35 आफलाइन व 30 आनलाइन महिलाओं ने भाग लिया। 51 बार सूर्य नमस्कार का लक्ष्य था लेकिन बाद में 65 बार किया गया। शिक्षिका अनीता गुप्ता ने बताया कि सूर्य नमस्कार नियमित करने से जो लोग हजारों रुपये वजन घटाने में खर्च करते हैं, प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करें तो एक महीने में ऐसे ही 5 से 7 किलो वजन कम कर सकते हैं। इस दौरान बीना गुप्ता, रिचा शुक्ला, अर्चना जायसवाल, प्रतिभा सोनी, संगीता सोनी, ज्ञानमती देवी, प्रिसी, पूनम शुक्ला, गुड़िया, उषा द्विवेदी, सुमन जायसवाल, अंकिता गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहीं। उधर पतंजलि परिवार सोनभद्र के तत्वाधान में नियमित योग कक्षा सोनभद्र बार सभागार सोनभद्र में बुधवार को गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। यहां भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे ने योग साधकों 13 बार सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया। नियमित 21 दिन तक सूर्य नमस्कार करने की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान वरिष्ठ योग साधक अमरेश चंद्र त्रिपाठी, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी,सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक, चंद्र बहादुर सिंह, शेषमणि तिवारी, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण पांडे, रूप नारायण सिंह, दिलीप कुमार सिंह, राजू सोनी, गोविद नारायण सिंह, दिलीप कुमार सिंह, हेमेंद्र द्विवेदी, अनिल कुमार, सुबोध कुमार मिश्र, शिव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
Edited By Jagran