Move to Jagran APP

701 परीक्षाíथयों ने छोड़ दी टीईटी परीक्षा

701 परीक्षाíथयों ने छोड़ दी टीईटी परीक्षा।

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Jan 2020 09:27 PM (IST)Updated: Thu, 09 Jan 2020 06:03 AM (IST)
701 परीक्षाíथयों ने छोड़ दी टीईटी परीक्षा
701 परीक्षाíथयों ने छोड़ दी टीईटी परीक्षा

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले में बुधवार को संपन्न हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में 701 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। दो पालियों में हुई परीक्षा के लिए पंजीकृत 8770 परीक्षाíथयों के सापेक्ष 8069 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। परीक्षा के लिए बनाए गए 11 केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। गेट पर ही परीक्षाíथयों की तलाशी के साथ ही उनके प्रवेश पत्र की जांच कर परीक्षा केंद्र में घुसने दिया गया।

loksabha election banner

प्रथम पाली में प्रात: 10 से साढ़े 12 बजे तक प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा हुई। 11 केंद्रों पर हुई प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 5998 परीक्षाíथयों को शामिल होना था लेकिन इसमें 5541 अभ्यर्थी ही शामिल हुए और 457 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न ढाई बजे से शाम पांच बजे तक हुई। छह परीक्षा केंद्रों पर हुई दूसरी पाली की परीक्षा में 2772 परीक्षाíथयों को शामिल होना था लेकिन 2528 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। 244 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। दोनों पालियों के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। हर परीक्षा केंद्रों पर दो-दो पर्यवेक्षक, एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पर्याप्त संख्या में फोर्स लगाई गई थी। जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी सदर यमुना धर चौहान, जिला विद्यालय निरीक्षक फूलचंद्र अपने र्किमयों के साथ परीक्षा केंद्रों का चक्रमण कर हर हालात का जायजा लेते रहे। इन केंद्रों पर हुई परीक्षा

राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कालेज राब‌र्ट्सगंज, आरएसएम इंटर कालेज, आदर्श इंटरमीडिएट कालेज, संत कीनाराम पीजी कालेज, विध्य कन्या पीजी कालेज, संत जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डीएवी सीनियर सेकेंड्री स्कूल चुर्क, संत जोसेफ कांवेस्ट स्कूल राब‌र्ट्सगंज, प्रकाश जीनियस इंटर कालेज आदि पर टीईटी की परीक्षा हुई। जाम के झाम से परेशान रहे लोग

राब‌र्ट्सगंज में परीक्षा शुरू होने से पहले ही केंद्रों पर परीक्षाíथयों की भारी भीड़ पहुंचने से जाम भी लगता रहा। लोगों को तब दिक्कतों का सामना करना पड़ा जब दिन में साढ़े 12 व शाम को पांच बजे परीक्षा खत्म हुई। राजकीय बालिका इंटर कालेज, संत जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आरएसएम व आदर्श इंटर कालेज के परीक्षाíथयों के आने से सिविल लाइंस की रफ्तनी जाम रही। इसके अलावा बढ़ौली चौराहा, उरमौरा व छपका में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ा। नहीं दे सका दूसरी पाली की परीक्षा

झारखंड राज्य के बोकारो से टीईटी की परीक्षा देने आए मुन्ना कुमार सिंह दूसरी पाली में परीक्षा नहीं दे सका। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में वह पहली पाली में शामिल हुआ। दूसरी पाली में जब वह राजकीय बालिका इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर पहुंचा तो केंद्र व्यवस्थापक ने उसके कागजात को देखने के बाद रोक दिया। दरअसल आनलाइन निकाला गया बीएड का अंकपत्र किसी राजपत्रिक अधिकारी से अग्रसारित नहीं कराया गया था, जिसकी वजह से वह परीक्षा से वंचित हो गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.