Move to Jagran APP

120 से ज्यादा गांवों में पानी, लहरपुर-तंबौर रोड कटी

तंबौर की बसों का संचालन बंद कस्बे में कम नहीं हुआ नदी का पानी। रेउसा के बढइनपुरवा में कटे 45 घर कई घरों पर कटान का खतरा।

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Oct 2021 12:17 AM (IST)Updated: Sun, 24 Oct 2021 12:17 AM (IST)
120 से ज्यादा गांवों में पानी, लहरपुर-तंबौर रोड कटी
120 से ज्यादा गांवों में पानी, लहरपुर-तंबौर रोड कटी

सीतापुर : शारदा व घाघरा नदियों की बाढ़ का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। रेउसा, बेहटा व रामपुर मथुरा के 120 से अधिक गांवों में पानी भर गया है। प्रभावित मजरों की संख्या भी 100 के करीब है। लहरपुर से तीन किलोमीटर दूर रंगुवा तक नदी का पानी पहुंच गया है। सिगनापुर चौराहा व लालपुर मंडी डूब गई, धान बचाने की जिद्दोजहद हो रही है। वहीं रेउसा के बढ़इनपुरवा व मल्लापुर में 45 घर नदी की धारा में समा गए। 40 से अधिक घरों पर कटान का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों का पलायन जारी है। प्रशासन के दावे हकीकत से काफी दूर हैं।

loksabha election banner

कट गया घर, अब कहां करें गुजर-बसर

रेउसा : बढ़इनपुरवा निवासी अशर्फीलाल, राममूरत, केशव, अनिल, चितकुमार, शिवपूजन, गौरी, शिवप्रसाद, मालती, नरपति, संजय, नन्हे, रामपाल, बरातीलाल, सुरेश, इंद्रेश, चंद्रेश, अनूप, सरोज, मटरू, विनोद, बबलू, शिव भगवान, पुतान, हरद्वारी, सहजी, सदाशिव, बद्री प्रसाद, सोबरन, सुनील, प्रदीप, विनोद, राहुल, रवि शंकर, आदित्य, अभय कुमार, कुलदीप, शिवाकांत व उमाकांत आदि ग्रामीणों के घर नदी में समा गए हैं। करीब 40 घरों पर कटान का खतरा मंडरा रहा है। गुजर-बसर कहां होगी, ग्रामीणों के सामने यह बड़ा सवाल है। कटान पीड़ित नकहा से किशोरगंज, किशोरगंज से काशीपुर जाने वाली सड़क के किनारे डेरा डाले हैं।

सड़क कटी, पुल पर मंडराया खतरा :

लहरपुर-तंबौर मार्ग पर मतुआ से पहले पुल के समीप सड़क कट गई है। पानी का तेज बहाव पुल के नीचे चल रहा है। सड़क कटने से पुल पर भी कटान का खतरा मंडराने लगा है। शनिवार को इस सड़क से आवागमन को कम किया गया। लहरपुर व लालपुर के पास वाहन चालकों को रोककर नसीहत दी गई। गोबरहिया गांव के पास के पुल पर भी कटान का खतरा है।

प्रभावित गांवों में फैल रही बीमारी :

रेउसा के बाढ़ प्रभावित गांवों में बुखार, जुकाम व अन्य बीमारियां फैलने लगी हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने जिन्नापुरवा, ठेकेदारपुरवा पहुंचकर 60 ग्रामीणों का उपचार किया। स्वास्थ्य टीम के अविनाश मिश्रा, धर्मराज व एएनएम खुशबू ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की। आंकड़ों में बाढ़ प्रभावित गांव व राहत :

- 66 गांव लहरपुर के बाढ़ प्रभावित हैं।

- 53 राजस्व गांव रेउसा के प्रभावित हैं।

- सात गांव रामपुर मथुरा के शामिल हैं।

- 15000 खाने के पैकेट रेउसा में बांटे गए।

- तीन स्वास्थ्य टीमें रेउसा के गांवों में लगीं।

- 1000 खाने के पैकेट तंबौर निकाय ने बांटे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.