सीतापुर : नजूल जमीन, सड़क की पटरियों और निकाय की सपत्तियों के कब्जेदारों की उल्टी गिनती शुरू हो गई। अवैध कब्जा खाली न करने पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। कब्जेदार से हर्जा-खर्चा भी वसूला जाएगा। निकाय में नजूल जमीन पर कब्जे व अतिक्रमण खाली कराने को डीएम विशाल भारद्वाज ने अधिकारियों की टीम गठित की गई।
निकायवार गठित टीम में संबंधित एसडीएम, सीओ व निकाय के ईओ को शामिल किया गया है। अतिक्रमण अभियान से पहले ईओ कब्जेदार को नोटिस देंगे। नोटिस के बाद भी कब्जा खाली न करने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण अभियान का खर्च कब्जेदार से वसूला जाएगा। बता दें कि, शहर व नगरपालिका खैराबाद में नजूल की जमीनों पर कब्जे की शिकायतें आए दिन आती हैं। सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण सभी नगर निकायों में है।
शहर में सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम को खैराबाद का जिम्मा
डीएम की ओर से गठित टीम में सिटी मजिस्ट्रेट को सीतापुर नगरपालिका की जिम्मेदारी दी गई है। एसडीएम सदर को खैराबाद की टीम में रखा गया है। इनके साथ सीओ सिटी को शामिल किया गया है। एसडीएम मिश्रिख व सीओ को नगरपालिका मिश्रिख में अतिक्रमण हटवाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह बिसवां, लहरपुर, महोली, महमूदाबाद व सिधौली एसडीएम व सीओ को संबंधित नगर निकायों में अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित टीम में रखा गया है।
अनुपस्थित पांच कर्मियों का रोका वेतन
सीतापुर : मनमाने तरीके से काम करने और बिना सूचना दिए कार्यालय से गायब रहने पर समाज कल्याण अधिकारी ने पांच कर्मचारियों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। इन कर्मियों में राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल रहिमाबाद में तैनात वरिष्ठ सहायक सुरेश गौतम, कनिष्ठ सहायक अजीत सिंह शामिल हैं। सुरेश गौतम 24 व 25 नवंबर को बिना सूचना के कार्यालय नहीं आए थे। वहीं अजीत सिंह 19 व 20 तारीख को कार्यालय से अनुपस्थित रहे थे।
समाज कल्याण पर्यवेक्षक अरुण कुमार पांडेय, चतुर्थ श्रेणी कर्मी हरीलाल व पूरन भी बिना सूचना के कार्यालय से गायब रहे। समाज कल्याण अधिकारी ने अनुपस्थित रहने वाले दिनों का वेतन रोकने की कार्रवाई की है।
डीएम को भेजी गई अनुपस्थित कर्मियों की सूचना
मंगलवार को हुए निरीक्षण में विकास भवन स्थित 16 विभागों के 46 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे। भूमि संरक्षण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व पंचायती राज विभाग में छह-छह कर्मचारी अनुपस्थित रहे थे। निरीक्षण में नदारद मिले कर्मचारियों की सूचना डीएम को भेज दी गई है।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे