Move to Jagran APP

जय हो मतदाता, हम फ‌र्स्ट डिवीजन

मतदान के महापर्व की सुबह का नजारा देखते ही बन पड़ रहा था।

By JagranEdited By: Published: Mon, 06 May 2019 11:55 PM (IST)Updated: Tue, 07 May 2019 06:29 AM (IST)
जय हो मतदाता, हम फ‌र्स्ट डिवीजन
जय हो मतदाता, हम फ‌र्स्ट डिवीजन

सीतापुर: सीतापुर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। कड़ी धूप और धूल भरी तेज हवाओं के बावजूद जिले के मतदाताओं ने अपने मताधिकार को प्रयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सीतापुर एक बार फिर फ‌र्स्ट डिवीजन आ गया है। हालांकि, देखने योग्य यह होगा कि हम अपना पिछला रिकार्ड तोड़ पाते हैं या नहीं। देर शाम तक कई बूथों पर लाइन लगी थी। अंतिम अपडेट तक जिले में 64.12 प्रतिशत मतदान हो चुका था। वर्ष 2014 में 66.22 प्रतिशत मतदान हुआ था।

loksabha election banner

पांचवें चरण में जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को वोट डाले गए। जिले के 3221 मतदान केंद्रों पर लोकतंत्र के पर्व की धूम नजर आई। सुबह सात बजे ही बूथों पर वोटरों की लाइन नजर आने लगी थी। शहर का जफर मेमोरियल इंटर कालेज मतदान केंद्र हो या हिन्दू कन्या पाठशाला इंटर कालेज सभी बूथों पर सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो का नजारा दिखा। महमूदाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र मीरानगर में सुबह से मतदाताओं की लंबी लाइन लगी दिखी। सिधौली के मतदान केंद्र खरवलिया में 11 बजे वोटरों की लंबी कतार थी। विकास खंड बेहटा के प्राथमिक विद्यालय कठूरा मतदान केंद्र पर दोपहर बाद एक बजे भी मतदाताओं की लाइन लगी थी। मतदाताओं के जज्बे ने बढ़ते तापमान को भी फीका कर दिया। कई बूथों पर देर शाम तक मतदान चलता रहा।

महमूदाबाद: विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के जोश का आलम यह था कि मतदाता सुबह छह बजे ही बूथों पर पहुंचने लगे थे। मतदान शुरू होते ही मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करना शुरू कर दिया। कस्बे के राजकीय बालिका इण्टर कालेज में बने पिक बूथ पर मतदान प्रक्रिया का शुभारंभ दिव्यांग मतदाता अकील रिजवी ने फीता काटकर किया। पिक बूथ पर महिला महिलाओं का स्वागत गुलाब का फूल देकर किया गया। बूथ संख्या 130, 131 जूनियर हाईस्कूल रामकुंडा पर मतदाताओं ने लाइन में लगकर वोट डाले। भाजपा विधायक साकेंद्र वर्मा ने भी लाइन में लगकर मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा क्षेत्र में 68.47 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

लहरपुर: विधानसभा क्षेत्र लहरपुर के मतदाताओं ने मतदान पर्व में बढ़-चढ़कर भागीदारी की। मतदाताओं के हौसले के आगे मौसम का तापमान भी फीका रहा। नगरपालिका परिसर के बूथ पर पूरे दिन मतदाताओं की लाइन लगी रही। कस्बे के आदर्श बूथों पर भी मतदाताओं ने कतार में लगकर वोट डाले। कस्बे में मतदान का हाल जानने के लिए डीएम अखिलेश तिवारी व एसपी एलआर कुमार ने आदर्श बूथ शहर बाजार का निरीक्षण किया। मतदाताओं से बात की। मतदान प्रतिशत के बारे में पूछा। विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 60.5 रहा।

रेउसा: विधानसभा क्षेत्र सेवता के मतदाताओं के हौसलों ने नदी की धार को कम कर दिया। वोट डालने के लिए मतदाता तपती धूप में नाव के सहारे नदी पार करके टपरहा बाबा पहुंचे। मतदान करने के बाद मतदाताओं ने फिर से नाव का सहारा लिया। बाढ़ प्रभावित ग्राम सभा गोलोक कोडर के मजरा पच्चीसा, मेडई पुरवा, बरार आदि गांवों के मतदाताओं ने मतदान के लिए नदी पार की। नदी के किनारे वाले बूथों के अलावा अन्य बूथों पर भी मतदाताओं ने लाइन में लगकर वोट डाले। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए डीएम अखिलेश तिवारी ने आदर्श बूथ अकसोहा का निरीक्षण किया।

बिसवां : संसदीय सीट सीतापुर की बिसवां विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। कुछ बूथों पर ईवीएम खराबी की शिकायतें भी आईं। मतदान के पर्व में दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं ने भी दम दिखाया। दिक्कतों को दरकिनार कर बूथ पर जाकर वोट डाला। दिव्यांग निर्मलेश कुमार ने ट्राई साइकिल से जाकर मतदान किया। मानपुर के पकरिया मतदान केंद्र पर शाम छह बजे के बाद भी मतदाताओं ने लाइन में लगकर वोट डाला। मतदाताओं की लंबी लाइन के चलते मतदान एक घंटे बाद तक चला।

सिधौली: संसदीय सीट मोहनलाल गंज के तहत विधानसभा क्षेत्र सिधौली के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में गजब का उत्साह नजर आया। सुबह सात बजे से ही बूथों पर मतदाताओं की लाइन लग गई। मतदान केंद्रों पर पहले मतदान फिर कोई काम की मुहिम का असर दिखा। हालांकि कई बूथों पर मतदान ईवीएम की खराबी के चलते देर से शुरू हो सका। प्राथमिक विद्यालय कठवा मे बूथ संख्या 360 पर ईवीएम मे खराबी से मतदान एक घंटा चालीस मिनट तक बाधित रहा। प्राथमिक विद्यालय शाहजहांपुर में बूथ संख्या 290 पर व्हील चेयर न होने से दिव्यांग वोटरों को दिक्कतें झेलनी पड़ी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.