Move to Jagran APP

ग्रामीण क्षेत्रों के बूथों का हाल

सीतापुर : रविवार को अपराह्न 3 बजे बूथ-328 व 329 को छोड़ शेष डेढ़ दर्जन बूथों पर सन्नाटा

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Sep 2018 09:55 PM (IST)Updated: Sun, 23 Sep 2018 09:55 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों के बूथों का हाल
ग्रामीण क्षेत्रों के बूथों का हाल

सीतापुर : रविवार को अपराह्न 3 बजे बूथ-328 व 329 को छोड़ शेष डेढ़ दर्जन बूथों पर सन्नाटा था। मुस्लिम इंटर कॉलेज के बूथ-322 व 323 पर बीएलओ तक गायब थे। पूर्व मा. विद्यालय द्वितीय के बूथ-324, 325, 326 व 327 पर भी बीएलओ गैर हाजिर थे। स्कूल के बाहर लोगों ने बताया पूर्वाह्न 11 बजे कोई दो लोग आए थे, जो दोपहर में कमरा खुला छोड़कर चले गए। पूर्व मा. विद्यालय-प्रथम के बूथ-330 व 331 पर सन्नाटा था। यही हाल प्रा. विद्यालय तंबौर में बूथ-318, 319, 320 व 321 पर भी था। वीरेंद्र ¨सह शकुंतला देवी इंटर कॉलेज, सरदार पटेल इंटर कॉलेज के बूथों पर कोई नहीं दिखा।

loksabha election banner

एसआरडी में भी रौनक नहीं

बिसवां : एचआरडी इंटर कॉलेज के बूथों पर खास रौनक नहीं थी। बूथ-177 की बीएलओ प्रज्ञा शुक्ला ने बताया कोई आवेदन नहीं मिला। कृपा दयाल म्युनिसिपल इंटर कॉलेज के बूथ-195 के बीएलओ अब्दुल मजीद खां ने बताया वोट बढ़ाने का एक आवेदन मिला है। बूथ-196 पर चार लोगों ने वोटर बनने को आवेदन जमा किए हैं, जबकि बूथ-197 पर वोट बढ़ने के लिए 2 फार्म आए हैं।

कल्लीचौराहा : कल्ली के बूथ पर दो बीएलओ हैं। बीएलओ रामगुनी व पदाभिहित निशा ¨सह मौजूद थीं।

ग्रामीणों की शिकायत है कि रामगुनी के अतिरिक्त दूसरा बीएलओ बूथ पर कभी नह ं आता है। उनके वार्ड की वोटर लिस्ट उसी गैर हाजिर बीएलओ के पास है। इस बीएलओ की अनुपस्थिति के कारण उनके वोट नहीं बढ़ पा रहे हैं।

इन बूथों पर दिखी रौनक

महमूदाबाद : राजकीय डिग्री कॉलेज के बूथ-134 पर वोट बढ़ाने के लिए तीन आवेदन आए थे। बूथ-135 पर चार लोगों ने वोटर बनने के लिए आवेदन किया है। बूथ-136 पर तीन ने लोगों ने वोटर लिस्ट से जुड़ने के लिए फार्म जमा किए हैं। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बूथ-139, 140, 141, 142 और बूथ-143 पर भी लोगों ने आवेदन जमा किए हैं। व्यस्त दिखे बीएलओ

सिधौली : कन्या इंटर कॉलेज के सभी पांचों बूथों पर बीएलओ साधना ¨सह, कृष्णपाल, अनुराधा, शालिनी व रामबेटी बैठी मिलीं। बूथ पर पहुंचे अमन, शीला देवी व सविता ने वोटर बनने के लिए आवेदन जमा किया। गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के बूथ-189, 190 व 191 पर बीएलओ किरन शुक्ला, अंजू रावत व श्याम किशोर ¨सह व पदाभिहित अधिकारी राकेश पांडेय युवाओं को वोटर बनाने में व्यस्त थे।

पिसावां : पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बूथ पर बीएलओ प्रेम कुमारी, सरिता गुप्ता लोगों को वोटर लिस्ट दिखा रही थीं। सूची में त्रुटियों के कारण ये लोग भी परेशान दिखीं। चौकनिया गांव के बूथ पर बीएलओ रीता देवी ने बताया कि उनके बूथ पर 10 लोगों ने वोटर बनने के लिए आवेदन किया है। भिठौरा गांव के बूथ पर बीएलओ गैर हाजिर थे।

थानगांव : सरैयां के बूथ पर बीएलओ निशा ¨सह व पदाभिहित अधिकारी जगदीश ¨सह वोटर लिस्ट को दुरुस्त कर रहे थे। शुक्लनपुरवा के बूथ-194 पर भी बीएलओ उषा देवी व मो. इकरार अहमद सक्रिय मिले।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.