सीतापुर : पूर्णागिरि नगर में मंगलवार रात चोरों ने चोरी के बाद कमरे में एमआर को बंदकर बाहर से ताला जड़ दिया। घर से निकलते समय बाहर कमरे में सो रही महिला के पैर से उसकी पायल भी निकाल ली। अहसास होने पर महिला जाग गई और चोर-चोर कहकर शोर मचाने लगी। शोर सुनकर कमरे के अंदर सो रहा उसका एमआर बेटा श्यामू बाजपेई जाग गया और कौन है..कौन है.आवाज लगाकर बाहर से बंद कमरा खोलने को कहा। बाहर के कमरे से उठकर आई महिला विजयलक्ष्मी ने बेटे को आवाज लगाई कि आपके कमरे में बाहर से ताला लगा है। जिस पर श्यामू ने मुहल्ले के नरेश मिश्र को फोन कर घटना बताई, घर बुलाया। नरेश ने ताला तोड़कर श्यामू को कमरे से बाहर निकाला।
घटना मंगलवार रात ढाई बजे की है। श्यामू ने देखा उसके कमरे में खूंटी पर टंगी जैकेट गायब थी। श्यामू ने बताया, जैकेट में 20,500 हजार रुपये और 26,633 हजार रुपये की एक चेक थी। श्यामू ने बताया, उसे बुधवार तड़के लखीमपुर जाना था। वहां एक पार्टी को रुपये व चेक देनी थी। मां से जल्दी जगा देने की बात कहकर उसने सोने के दौरान अंदर से कमरा भी नहीं बंद किया था। इसी कमरे में रखे मां के बक्से से चोरों ने 15 हजार रुपये भी निकाल ले गए। पत्नी के सूटकेस में पांच पैदल वाला सोने का माला और झुमकी पर भी हाथ साफ कर दिया। श्यामू ने बताया, बैंक के लॉकर से करवा के चक्कर में पत्नी के लिए वह जेवरात घर लाया था। पत्नी राधा मायके में है। श्यामू ने चोरी हुए सोने के माला की कीमत लगभग 10 हजार रुपये और झुमकी की कीमत करीब 22 हजार रुपये बताई है।
जीना से उतारकर घर में दाखिल हुए चोर
पूर्णागिरि मुहल्ले के तिवारी चौराहा निवासी श्यामू ने बताया, घर के पड़ोस में छोटी दीवार है उस पर छत पड़ी है। इसी के सहारे उसकी छत पर चोर चढ़ आए। जीना का दरवाजा भी बंद नहीं था। चोर घर के अंदर आसानी से दाखिल हो गए। रात तीन बजे मौके पर शहर कोतवाल तेज प्रकाश सिंह, कोहना पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप दुबे और पीआरवी पहुंची।
केयर टेकर ने मालिक के घर से चुराए जेवरात, जेल
सीतापुर : लहरपुर के सुल्तानपुर हरिप्रसाद गांव की नीलम मिश्रा पत्नी अनिल कुमार मिश्रा को पुलिस ने दबोचा है। नीलम वर्तमान में शहर में कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक-63 के द्वितीय तल पर मकान संख्या-एक हजार में रह रही थी। यह नई बस्ती निवासी मनीष खेतान के घर उनकी मां गीता की केयर टेकर के रूप में काम करती थी। गहने चोरी होने के आरोप में मनीष खेतान ने सोमवार को शहर कोतवाली में मुकदमा लिखाया था। तामसेनगंज चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल राहुल भदौरिया व डाली रानी ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपित नीलम को उसके कांशीराम आवास से ही दबोच लिया। साथ ही चोरी के जेवरात भी उसी के आवास से बरामद कर लिए हैं। दारोगा जितेंद्र सिंह ने बताया, काशीराम आवास में नीलम के साथ ही उसका पति अनिल कुमार मिश्र भी रहता है, जबकि उसका बेटा शिवम मिश्र कॉलोनी के ब्लॉक-90 के आवास में रहता है। कोतवाल तेज प्रकाश सिंह ने बताया, पूछताछ में आरोपित नीलम ने जुर्म कबूल किया है। नीलम को जेल भेजा गया है। उसने बताया है कि मनीष खेतान की मां जिस बेड पर सोती हैं, उस बेड की रैक में ही जेवरात रखे थे। जिसे उसने चुराए थे।
नीलम से बरामद जेवरात
एक जोड़ी पीली धातु की झुमकी, कनौती, झाला, बाली, मांग बिदी, मंगल सूत्र, पायल।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे