Move to Jagran APP

सीतापुर में कंबल वितरण कार्यक्रम में बवाल, भाजपा सांसद ने विधायक पर तान दी चप्पल

कंबल वितरण के दौरान नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए, कुछ समर्थक मामूली रूप से घायल भी हुए हैं। सांसद रेखा वर्मा ने तो चप्पल तक निकाल ली और एसडीएम के सामने ही विधायक को धमकी दी।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sun, 14 Jan 2018 01:02 PM (IST)Updated: Sun, 14 Jan 2018 07:10 PM (IST)
सीतापुर में कंबल वितरण कार्यक्रम में बवाल, भाजपा सांसद ने विधायक पर तान दी चप्पल
सीतापुर में कंबल वितरण कार्यक्रम में बवाल, भाजपा सांसद ने विधायक पर तान दी चप्पल

सीतापुर (जेएनएन)। ठंड के मौसम में कल सीतापुर में नेताओं के बीच गरमी होने के कारण मौसम बेहद ही गरम हो गया। महोली तहसील परिसर में धौरहरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद रेखा वर्मा ने कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान अपनी पार्टी के एक विधायक शशांक त्रिवेदी पर चप्पल तान दी। इसके बाद माहौल काफी बिगड़ गया।

loksabha election banner

अनुशासन की दुहाई देने वाली भाजपा के दो बड़े नेताओं ने कल पार्टी का सारा पाठ तार-तार कर दिया। महोली तहसील परिसर में भाजपा की धौरहरा सांसद रेखा वर्मा और महोली विधायक शशांक त्रिवेदी ने कल पार्टी आलाकमान की नसीहतों को नजरअंदाज कर पार्टी के अनुशासन को तोड़ा। यहां पर माननीयों ने पहले तो कंबल वितरण का श्रेय लेने के लिए मर्यादाओं को तार-तार कर दिया, बाद में मीडिया के सामने आकर अपने को सही साबित करने का प्रयास भी किया।

महोली तहसील परिसर में शनिवार को कंबल वितरण के दौरान धौरहरा से भाजपा सांसद रेखा वर्मा और महोली विधायक शशांक त्रिवेदी के समर्थकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। लात-घूसों के बीच जमकर तोडफ़ोड़ और हंगामा हुआ। इसके बाद सांसद ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। इस घटनाक्रम की शुरुआत और अंत दोनों ही फिल्मी स्टाइल में हुए।

शुरुआत में सांसद उग्र तेवर में नजर आईं मगर शाम होते-होते वह विधायक का हाथ थामकर मीडिया के सामने बोलीं कि मामला कंबल वितरण में भगदड़ का था। 

महोली तहसील परिसर में शनिवार को तहसील प्रशासन धौरहरा सांसद रेखा वर्मा से कंबल बंटवा रहा था। कार्यक्रम चल रहा था तभी महोली विधायक वहां पहुंच गए।   इसी दौरान दोनों के समर्थकों में किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई। वायरल हुए वीडियो में उस वक्त सांसद और विधायक आसपास ही दिख रहे थे। इसके बाद देखते ही देखते सांसद और विधायक समर्थकों में लातघूसे चलने लगे। बाद में विधायक समर्थकों की नोकझोक धौरहरा सांसद से होने लगी। यह देख सांसद बौखला गईं। उन्होंने अपने पैर से जूती निकाल ली। इससे नाराज होकर कुछ समर्थकों ने वहां पर रखी मेज पलट दी। इसके बाद तो वहां पर अफरातफरी मच गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। कुछ समर्थक सांसद को एसडीएम चैंबर में लेकर चले गए। डीएम डॉ. सारिका मोहन ने बताया कि हमारी व्यवस्था चाकचौबंद थी। कोई प्रशासनिक चूक नहीं थी। समर्थक भिड़े थे मगर बाद में बातचीत से बात बन गई।

महिला सांसद ने अपनी पार्टी के विधायक पर तानी चप्पल

राजनीतिक दलों के नेता अपने विपक्षी नेताओं के पर जुबानी हमले और कटाक्ष जरूर करते रहते हैं लेकिन जब एक ही पार्टी के नेताओं में चप्पल चल जाए तो हर कोई देखकर हैरान रह जाएगा। सीतापुर में कल कुछ ऐसा ही हुआ जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और विधायक के समर्थक कंबल वितरण के दौरान आपस में भिड़ गए। भाजपा सांसद रेखा वर्मा को कंबल वितरण करना था।

उस समय महोली से भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी भी समर्थकों के साथ वहां पहुंच गये। कंबल वितरण के दौरान दोनों नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए, जिससे कुछ समर्थक मामूली रूप से घायल भी हुए हैं। सांसद रेखा वर्मा ने तो चप्पल तक निकाल ली और एसडीएम के सामने ही विधायक को धमकी दी। वहीं विधायक के समर्थकों ने भी मेज उठा ली और उसे सांसद समर्थकों पर फेंकने की कोशिश की। घटना के बाद सब डिविजनल मजिस्ट्रेट डीपी सिंह ने बताया कि सांसद और विधायक में समझौता हो गया है और किसी पक्ष ने एफआईआर नहीं कराई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.