सीतापुर : लखीमपुर रोड पर मंगलवार रात बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। इस हादसे में तीन बरातियों की मौत हो गई। ये सभी मिश्रिख में एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। दो की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। शहर कोतवाल तेज प्रकाश सिंह के मुताबिक, एयरबैग खुलने से उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है।
दुर्घटना सीतापुर-लखीमपुर रोड पर बड़ागांव चौराहे के पास की है। हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के दौरान ही दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद तीसरे घायल ने भी दम तोड़ दिया। इन मृतकों में निघासन के ढखेरवा चौराहे के सुमेश कनौजिया (25) पुत्र सियाराम, दिलीप वर्मा (32) पुत्र लक्ष्मी नारायन वर्मा व सुकेश गिरि (40) पुत्र राममूरत गिरि हैं। इनके अलावा तीन घायल हैं। इन घायलों में कफारा के मुजीब, ढकेरवा के सौरभ वर्मा व बरगदहा सचिन हैं। सचिन की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है। शहर कोतवाल तेज प्रकाश ने बताया, कार सवार बराती लखीमपुर से मिश्रिख में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे थे। घटनास्थल के मुआयने के बाद कोतवाल ने बताया, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार कम से कम 20-25 पलटी खाते हुए खड्ड में पहुंच गई। मार्ग के किनारे ट्री-गॉर्ड में लगे पेड़ को तोड़ा और सड़क से करीब 20 मीटर अंदर पहुंच गई।
एयरबैग ने बचा ली दो की जान
शहर कोतवाल ने बताया, हादसा होते ही कार का एयर बैग खुल गया। उनका कहना है कि कार की आगे की सीट पर बैठे बराती सीट बेल्ट लगाए थे। इस कारण कार चालक सौरभ वर्मा व मुजीब सुरक्षित हैं। इनको अधिक चोटें नहीं आई हैं।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे