Move to Jagran APP

249 महिला व 447 पुरुष आरक्षी पास आउट, पूनम बनीं सर्वाग सर्वोत्तम

दीक्षा समारोह में उप महानिरीक्षक/एसपी ने ली परेड की सलामी प्रशस्ति पत्र व पदक से किया सम्मानित।

By JagranEdited By: Published: Thu, 06 Jan 2022 12:36 AM (IST)Updated: Thu, 06 Jan 2022 12:36 AM (IST)
249 महिला व 447 पुरुष आरक्षी पास आउट, पूनम बनीं सर्वाग सर्वोत्तम
249 महिला व 447 पुरुष आरक्षी पास आउट, पूनम बनीं सर्वाग सर्वोत्तम

सीतापुर : पुलिस लाइन में 249 महिला रिक्रूटों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। अब इन महिला आरक्षियों को विभिन्न थानों में तैनात किया जाएगा। दीक्षा समारोह में पहुंचे उप महानिरीक्षक/एसपी आरपी सिंह ने पासिग आउट परेड की सलामी ली। फिर पास आउट आरक्षियों को कर्तव्य, निष्ठा व ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी निर्वहन करने की शपथ दिलाई। सभी को शुभकामनाएं दी और मेहनत, लगन व समर्पण से काम करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाली महिला रिक्रूटों को सम्मानित भी किया।

loksabha election banner

प्रशिक्षण के आंतरिक व बाह्य विषयों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिला रिक्रूट पूनम ने सर्वांग सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया। एएसपी उत्तरी डा. राजीव दीक्षित, एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह, सीओ मिश्रिख सुशील यादव, सीओ लहरपुर सुशील कुमार सिंह, सीओ सिटी पियूष सिंह, सीओ बिसवां अभिषेक प्रताप अजेय, सीओ सदर प्रवीन यादव, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन राजकुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। एएसपी उत्तरी व दक्षिणी ने उप महानिरीक्षक/एसपी आरपी सिंह को स्मृति चिह्न भेंट किए।

आरती, पूनम व शिवानी ने किया नेतृत्व :

प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आईं 250 महिला रिक्रूटों को छह माह का प्रशिक्षिण दिया गया। प्रशिक्षण में 240 महिला आरक्षी उत्तीर्ण हुईं। दीक्षा परेड में 10 टोलियां बनीं। परेड का नेतृत्व कमांडर प्रथम आरती, परेड कमांडर द्वितीय पूनम व परेड कमांडर तृतीय शिवानी ने किया। सभी महिला रिक्रूटों ने कोविड प्रोटोकाल का पालन किया। रिक्रूट पूरे अनुशासन में दिखे। एसपी ने आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र व पदक से सम्मानित किया।

सम्मानित हुए प्रशिक्षक :

एसपी ने रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षित करने वाले सीओ आरटीसी राजू कुमार साव, सीओ लाइंस सुशील कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक आरटीसी रामप्रकाश, एएसआइ शंभू व प्रशिक्षण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आइटीआइ, पीटीआइ व आंतरिक विषय के प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

द्वितीय व 27वीं वाहिनी से 447 रिक्रूट आरक्षी पास आउट :

छह माह से द्वितीय, 11वीं व 27वीं वाहिनी पीएसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की पासिग आउट परेड बुधवार को हुई। दीक्षा परेड की सलामी बटालियन के सेनानायक ने ली। परेड में रिक्रूट के परिवारजन भी शामिल हुए।

द्वितीय वाहिनी में पास आउट हुए 199 आरक्षी :

द्वितीय वाहिनी पीएसी में 199 आरक्षियों ने पासिग आउट परेड में भाग लिया। यह रिक्रूट छह माह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। परेड का मान-प्रणाम सेनानायक संजय सिंह ने ग्रहण किया। सर्वांग सर्वोत्तम व बेहतर प्रदर्शन करने वाले आरक्षियों को सम्मानित किया गया।

राहुल कुमार नैन बने सर्वांग सर्वोत्तम :

27वीं वाहिनी पीएसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षी राहुल कुमार नैन सर्वांग सर्वोत्तम बने। बटालियन में प्रशिक्षण के लिए बहराइच से 235 व बिजनौर के 16 रिक्रूटों को मिलाकर कुल 251 रिक्रूट आरक्षी आए थे। एक रिक्रूट आरक्षी ने त्यागपत्र दिया और एक अवकाश से लगातार अनुपस्थित रहा। एक अन्य रिक्रूट परीक्षा पास नहीं कर सका। इस तरह 248 रिक्रूट आरक्षियों ने पासिग आउट परेड में भाग लिया। परेड की सलामी सेनानायक एमआर सिंह ने ली। इस अवसर पर वाहिनी के आरटीसी नोडल अधिकारी/उप सेनानायक राम सुरेश यादव, शिविरपाल अनिल कुमार, सूबेदार मेजर/ प्रभारी आरटीसी राम एकबाल सिंह, मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.