Move to Jagran APP

नयापुरवा, असईपुर व रंगवा में 13 घर जलकर राख

रामपुर मथुरा के नयापुरवा मजरे ग्वाहडीह में मंगलवार सुबह 11 बजे के दौरान महेश के घर में गैस सिलिडर से खाना बन रहा था।

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Apr 2021 12:57 AM (IST)Updated: Wed, 21 Apr 2021 12:57 AM (IST)
नयापुरवा, असईपुर व रंगवा में 13 घर जलकर राख
नयापुरवा, असईपुर व रंगवा में 13 घर जलकर राख

सीतापुर : रामपुर मथुरा के नयापुरवा मजरे ग्वाहडीह में मंगलवार सुबह 11 बजे के दौरान महेश के घर में गैस सिलिडर से खाना बन रहा था। इसी बीच किसी तरह से इनकी झोपड़ी में आग लग गई। फिर पड़ोसी दिनेश, तीरथ, लल्लू, सुकई, रवींद्र, हवलदार, देशराज, राम विजय व कल्लू समेत 10 लोगों के खरफूस के घर जलकर राख हो गए। इन पीड़ितों के मुताबिक, उनके घरों में रखी कुल 40 हजार रुपये से अधिक की नकदी और गृहस्थी जलकर राख हो गई है। ग्रामीणों ने पंपसेट से आग पर काबू पाया। इसी प्रकार असईपुर मजरे उमरी गनेशपुर में भी दोपहर को सोनेलाल के घर आग लग गई। इसमें पड़ोसी छोटकन व कमलू के घर की जल गए हैं। लहरपुर : रंगवा गांव निवासी रामनरेश एवं दिनेश के घर भी जलकर राख हो गए हैं। रामनरेश व दिनेश ने बताया, वह लोग निर्धन हैं। ठेलिया चलाकर किसी तरह से अपने परिवार का जीवन-यापन कर रहे थे। आग लगने से उनके घर की गृहस्थी जल गई है। जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे, तीन घायल

prime article banner

संसू, पिसावां (सीतापुर) : जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडों से महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं। तीनों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया है। मामला सिक्टौली गांव का है। इस मामले में कौशल सिंह ने तहरीर देकर पुलिस को बताया है कि उन्होंने आरोपित मनोज के भाई सतेंद्र से जमीन खरीदी थी। इसी नाराजगी में मनोज अपने महोली थाना क्षेत्र के महसुनिया निवासी रिश्तेदार अमित, महेवा के सुधाकर व लखीमपुर के मैगलगंज क्षेत्र के ओसरी निवासी भोले सिंह आदि ने लाठी-डंडा लेकर उनके घर पर आकर हमला बोल दिया। घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर, बाइक तोड़ने लगे। मना करने पर घर घुस आए और पिता कल्याण सिंह, भाई मुन्नू सिंह व बहन राम कुमारी को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया है। थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया मुकदमा लिखा गया है। आरोपित की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.