Move to Jagran APP

हजरत मोहम्मद की शान में घर-घर पढ़े गए कसीदे

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गुरुवार की रात में ही इलाके की मस्जिद व मदरसे रोशनी में नहा उठे। जगह-जगह मीलाद का आयोजन हुआ। जिसमें पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जीवन पर रोशनी डाली गई। सुबह से ही हर ओर खुशनुमा माहौल रहा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 30 Oct 2020 09:58 PM (IST)Updated: Fri, 30 Oct 2020 09:58 PM (IST)
हजरत मोहम्मद की शान में घर-घर पढ़े गए कसीदे
हजरत मोहम्मद की शान में घर-घर पढ़े गए कसीदे

सिद्धार्थनगर : ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गुरुवार की रात में ही इलाके की मस्जिद व मदरसे रोशनी में नहा उठे। जगह-जगह मीलाद का आयोजन हुआ। जिसमें पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जीवन पर रोशनी डाली गई। सुबह से ही हर ओर खुशनुमा माहौल रहा। मदरसों व मस्जिदों तरह-तरह से खूबसूरत अंदाज में सजाया गया। तिलगड़िया, सिकहरा, जबजौवा, हल्लौर, भटगवां, बसडिलिया,बैदौला आदि गांवों के घर-घर कार्यक्रम आयोजित हुए। जहां पर मौलानाहजरत मोहम्मद साहब की जिदगी पर रोशनी डालते हुए लोगों से उनके बताए रास्ते पर चलने पर जोर दिया। सदर मौलाना हफीजुल्लाह ने बताया कि प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार अबकी बार जुलूस नहीं निकाला गया।

loksabha election banner

सतर्क रहा प्रशासन

त्योहार को लेकर नगर पंचायत प्रशासन सुबह से ही सजग रहा। सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रही। जगह-जगह चूने का छिड़काव किया गया। अध्यक्ष जफर अहमद, ईओ शिवकुमार, लिपिक हसन ताकीब, मो. हैदर, कासिम मेंहदी, महंथ मिश्रा आदि व्यवस्था की निगरानी करते रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस काफी सतर्क रही। एसडीएम त्रिभुवन, पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश शर्मा, इंस्पेक्टर केडी सिंह आदि मौजूद रहे।

बिना जुलूस व डीजे के मना बारावफात का जश्न

रवीउल अव्वल की बारहवीं तारीख को नबी के पैदाइश और बारावफात का जश्न बिना जुलूस व डीजे के मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नबी की शान में कसीदे पढे़, और एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी। शारीरिक दूरी को लेकर झुड़ में निकले लोग काफी संयम बरत रहे थे।

कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष मो इद्रीस पटवारी, मौलाना निजामुद्दीन नूरी, मौलाना अब्दुल हकीम, बसपा नेता समीम अहमद, सफीकुर्रहमान, कमर निजामी, शकील खान, आदि शामिल रहे। प्रभारी सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, कोतवाल शैलेंद्र कुमार सिंह के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा। बेलौहा बाजार, मरवटिया बाजार, पचमोहनी, देवरी, देवरिया, तिलौली, महोखवा, सिहावल, बरांव नानकार, असंगवा, पठनपुरवा बलुआ आदि जगहों पर भी सादगी के साथ इस त्योहार को मनाया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.