सोलर प्लेट चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार
दो दिन पहले कठेला कोठी चौराहे के पास तीन दुकानों से सोलर प्लेट चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने धर दबोचा। इनके पास से एक लाख 20 हजार के सोलर प्लेट बरामद हुए हैं। चोरों में एक का अपराधिक इतिहास भी है।

सिद्धार्थनगर : दो दिन पहले कठेला कोठी चौराहे के पास तीन दुकानों से सोलर प्लेट चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने धर दबोचा। इनके पास से एक लाख 20 हजार के सोलर प्लेट बरामद हुए हैं। चोरों में एक का अपराधिक इतिहास भी है।
चौराहे पर जितेंद्र कुमार के ग्राहक सेवा केंद्र से तीन सोलर, बगल निवासी राम अवतार के यहां से छह व राकेश कुमार चौधरी की दुकान से दो सोलर चोरी हो गया। जिससे संबंधित तहरीर कठेला थाने पर दी गई। प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना की जांच कर रही थी, शनिवार की सुबह पुलिस को सफलता भी मिली।
कठेला थाने पर प्रेसवार्ता में पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ हरीश चंद्र ने बताया कि चोरी की घटना में शामिल सद्दाम शाह निवासी देवियापुर, रमजान चौधरी निवासी कोठी चौराहा व शहंशाह उर्फ अमीरूल्लाह निवासी आलम नगर बनकटवा को गिरफ्तार किया गया। सद्दाम के घर से 11 सोलर प्लेट बरामद की गई। पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया है कि वही लोग सोलर प्लेट की चोरी की थी। इसके अलावा नवंबर 2021 में थाना डुमरियागंज, ब्लाक गेट के सामने से मौर्या इलेक्ट्रानिक की दुकान से तांबा व एल्यूमिनियम के तार का बंडल चोरी किए थे, जिसे नेपाल ले जाकर बेचे थे। चोरों में शहंशाह का अपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध चोरी का मुकदमा पहले भी दर्ज है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तीन चोरों को लिखा-पढ़ी के उपरांत न्यायालय के लिए रवाना किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उप निरीक्षक सूरज नाथ सिंह व सत्येदव प्रसाद, सुरेश वरूण, राम स्वरूप, गट्टू पाण्डेय, संदीप कुमार, उमाशंकर सिंह शामिल रहे।
Edited By Jagran