Move to Jagran APP

बढ़ रही मरीजों की संख्या, डाक्टरों की कुर्सी खाली

सिद्धार्थनगर : पखवारा पूर्व जिले में दस्तक देने वाली बाढ़ का पानी कम होने के साथ ही संक्रामक र

By JagranEdited By: Published: Mon, 28 Aug 2017 11:34 PM (IST)Updated: Mon, 28 Aug 2017 11:34 PM (IST)
बढ़ रही मरीजों की संख्या, डाक्टरों की कुर्सी खाली
बढ़ रही मरीजों की संख्या, डाक्टरों की कुर्सी खाली

सिद्धार्थनगर : पखवारा पूर्व जिले में दस्तक देने वाली बाढ़ का पानी कम होने के साथ ही संक्रामक रोगों ने भी तेजी से पांव पसार लिया है। संयुक्त जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सुबह आठ बजे से ही पर्ची कांउटर पर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लंबी कतारें लग रही है। अस्पताल आने वाले मरीजों में सर्वाधिक बुखार से पीड़ित है। रोगियों की संख्या बढ़ने के साथ ही कई चिकित्सकों की कुर्सियां खाली रहने से दुश्वारियां झेलनी पड़ी। जिले में बुखार से पीड़ितों की संख्या 9759 हो चुकी है।

loksabha election banner

संयुक्त जिला चिकित्सालय इन दिनों मरीजों से पटा हुआ है। सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक पर्ची काउंटर से लगायत ओपीडी कक्षों, दवा वितरण कक्ष, इमरजेंसी वार्डों में तिल रखने की जगह नहीं है। अस्पताल आने वाले मरीजों में सबसे अधिक बुखार पीड़ित हैं। सोमवार को भारी भीड़ रही। पर्ची कटवाने से लगायत डाक्टर को दिखाने, दवा लेने तक काफी जूझना पड़ा। कई डाक्टरों की कुर्सियां खाली पड़ी रहने के कारण मरीज व तीमारदार घंटों इंतजार करते रहे, पर उनके न बैठने से उन्हें मायूसी के साथ घरों को बैरंग लौटना पड़ा। बाढ़ प्रभावित गांवों से आने वालें मरीजों की संख्या अधिक रही। चिल्लेर्दरा, करोहिया खालसा, देऊरा जंगल, महदेवा बुजुर्ग, सेमरा, गंगाधरपुर, कान्हे कुसुम, पुरौना, बाकी, फतेपुर, डुमरिया खुर्द, धुसवा, मरवटिया आदि गांवों से आए मरीजों की भरमार रही। सीएमओ कार्यालय में स्थापित संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे जिले में अब तक बुखार के 9759, दस्त-पेचिस के 3449, आंख, कान के 696, चर्म रोग के 1231, अन्य रोगियों की संख्या 9262 हो चुकी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रतन कुमार ने बताया कि 31418 रोगियों का उपचार किया जा चुका है। तीन लाख 92 हजार 594 क्लोरीन की गोली वितरित की गई। इसके अलावा 17 हजार 348 कूप व नलों को विसंक्रमण किया गया है।

........

सीएमओ दफ्तर पर डटे रहे आला अफसर

बाढ़ प्रभावित गांवों में सोमवार से शुरू स्वास्थ्य शिविर में लगी टीमों के पहुंचने की जानकारी लेने के लिए जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू सुबह 10 बजे सीएमओ दफ्तर पहुंच गए। सीएमओ से टीमों की रवानगी व अन्य अहम ¨बदुओं के बारे में पूछताछ की। इसके बाद हर पल की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए अपर जिलाधिकारी न्यायिक व स्वास्थ्य विभाग के नोडल अफसर गुरु प्रसाद गुप्ता भी 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सीएमओ कार्यालय में डटे रहे। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार मिश्र पहुंचे। उन्होंने सीएमओ, डिप्टी सीएमओ से विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए प्रगति की गहन समीक्षा की। आला अफसरों के बारी-बारी से पहुंचने के कारण पटल लिपिक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी हलकान रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.