Move to Jagran APP

मरीजों के हित के लिए काम करें दुकानदार

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र इटवा के भाजपा बेलवा मण्डल अंतर्गत सेक्टर कठेला जनूबी के नावडीह चौराहा मुरौली डीह उंचडीहवा कठौतिया बेलहर और लुट्ठहवा में पंचायत चुनाव के ²ष्टिगत भाजपा के पक्ष में व्यापक जनसंपर्क किया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 04 Apr 2021 10:55 PM (IST)Updated: Sun, 04 Apr 2021 10:55 PM (IST)
मरीजों के हित के लिए काम करें दुकानदार
मरीजों के हित के लिए काम करें दुकानदार

सिद्धार्थनगर: दवा व्यवसायी मरीजों के हित में काम करें। नकली दवाओं की बिक्री से दूर रहें। देश में काफी दवाएं बनती हैं, उसे मरीजों तक पहुंचाने का कार्य करें।

loksabha election banner

यह बातें सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने रविवार को कही। वह शहर के एक होटल में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक में चुने गए पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। सांसद पाल ने कहा कि मरीजों की सेवा सभी का ध्येय होना चाहिए। कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है, ऐसे में सतर्कता के साथ मरीजों को दवा उपलब्ध कराएं। कोरोना का टीका निर्धारित उम्र पार कर चुके लोग अवश्य लगवा लें। राकेश सिंह, अजय श्रीवास्तव, विनय नायक, कौशलेंद्र त्रिपाठी, दिलीप सिंह, संजय उपाध्याय मौजूद रहे।

ये चुने गए पदाधिकारी

संगठन ने आपसी सहमति से रामचंद्र गुप्ता, सलाहुद्दीन,शकील अहमद, कृष्ण मुरारी अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुश्ताक अहमद कोषाध्यक्ष, संजय यादव संगठन मंत्री, लालचंद्र गुप्ता,शैलेंद्र पांडेय उपाध्यक्ष, अवधेश मिश्रा संयुक्त मंत्री, अजहरुद्दीन मीडिया प्रभारी, ध्रुव चंद्र यादव व गयादीन गुप्ता, राजकिशोर पटवा संयुक्त मंत्री चुने गए।

भाजपा सरकार में विकास को मिली नई गति

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र इटवा के भाजपा बेलवा मण्डल अंतर्गत सेक्टर कठेला जनूबी के नावडीह चौराहा, मुरौली डीह, उंचडीहवा, कठौतिया, बेलहर और लुट्ठहवा में पंचायत चुनाव के ²ष्टिगत भाजपा के पक्ष में व्यापक जनसंपर्क किया। केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

डा. द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास को नई ऊंचाई तक पहुंचा है। गांव के सर्वांगीण विकास में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं ताकि हर गरीब को आवास, बिजली, पानी, शौचालय के साथ हर गरीब को पढ़ाई, हर गरीब को दवाई और हर गली को सफाई उपलब्ध हो सके।

मंत्री ने कहा कि सरकार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। गोरया में राजकीय पालिटेक्निक, भिलौरी में राजकीय आइटीआइ, बिस्कोहर में राजकीय डिग्री कॉलेज, खुनियांव में पशु अस्पताल तथा संदलजोत में फायर स्टेशन और करहिया पुल पर मिनी स्टेडियम और इटवा बाजार में रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण भी प्रस्तावित है।

जनता से अपील करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाते हुए मोदी और योगी सरकार से कदम से कदम मिलाता हुआ पंचायत प्रतिनिधि चुने।

राम बरन यादव, किशुन दूबे, विजय यादव, विवेक पांडेय, राजा भरथरी, शंकर सिंह, महेंद्र चौधरी, महेश प्रसाद, दया राम चौहान आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.