Move to Jagran APP

44 फर्जी शिक्षकों पर दर्ज होगा मुकदमा

एसटीएफ ने नए सिरे से फर्जी शिक्षकों की कुंडली खंगालना शुरू कर दिया है। उस शिक्षा माफिया की फिर तलाश हो रही है जो इन दिनों राजनीतिक संरक्षण में है। यह पहले जेल भी जा चुका है। विभाग ने 44 नए फर्जी शिक्षकों को चिह्नित किया है जिनपर अलग-अलग थानों में मुकदमा पंजीकृत होगा।

By JagranEdited By: Published: Tue, 06 Apr 2021 11:10 PM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 11:10 PM (IST)
44 फर्जी शिक्षकों पर दर्ज होगा मुकदमा
44 फर्जी शिक्षकों पर दर्ज होगा मुकदमा

सिद्धार्थनगर: एसटीएफ ने नए सिरे से फर्जी शिक्षकों की कुंडली खंगालना शुरू कर दिया है। उस शिक्षा माफिया की फिर तलाश हो रही है जो इन दिनों राजनीतिक संरक्षण में है। यह पहले जेल भी जा चुका है। विभाग ने 44 नए फर्जी शिक्षकों को चिह्नित किया है, जिनपर अलग-अलग थानों में मुकदमा पंजीकृत होगा। इसकी सूची बीएसए राजेंद्र सिंह ने संबंधित बीईओ और पुलिस अधीक्षक को सौंपी है।

loksabha election banner

पिछले दस माह से फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई ठप थी। एक सौ दो फर्जी शिक्षकों पर पहले कार्रवाई हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि सर्वाधिक फर्जी शिक्षकों को चिह्नित करने वाले एक बाबू और शिक्षा माफिया में अर्से से अदावत चल रही है। यह लड़ाई ऐसी बढ़ी कि शिक्षा माफिया ने सियासत में पहुंच के बल पर पहले बाबू का तबादला कराया और फिर उसे निलंबित करा दिया। बाबू के निलंबित होने के बाद फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। इस बीच शासन ने फर्जी शिक्षकों पर फिर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसके तहत फर्जी शिक्षकों की कुंडली फिर खंगाली गई है। हालांकि सूत्रों का दावा है कि जनपद में पांच सौ से अधिक फर्जी शिक्षक नियुक्ति हैं, जिनकी आधी रकम हर माह शिक्षा माफिया को चला जाता है। सर्वाधिक आठ फर्जी शिक्षक देवरिया जनपद के भाटपाररानी क्षेत्र के ग्राम कुंईचवर के हैं। शिक्षा माफिया भी इसी गांव का निवासी बताया जा रहा है।

इन फर्जी शिक्षकों पर दर्ज होगा मुकदमा

विवेक कुमार सिंह निवासी कड़सर, बलियां, शबाना वारसी-बहियारी देवरिया, विजय कुमार यादव, बृज किशोर यादव , रीता, रितेश सिंह, वंदना सिंह, निवेदिता सिंह व गीतिका सिंह-कुंईचवार देवरिया, प्रतिभा मिश्रा-मानबेला गोरखपुर, कुमकुम त्रिपाठी-महरी बलियां, सुमन भारती-श्रीपुर बलिया, प्रियंका सिंह-अपयाल बलियां, संपत्ति यादव- खेजुरी बलिया, विकास राय-चौधुरचापर देवरिया, अवनीश कुमार सिंह-फुलवरिया देवरिया, किरन सिंह-झरना गोरखपुर, स्नेह लता बरनवाल- भाटपाररानी देवरिया, रिकी यादव-छताई गोरखपुर, अबरार अहमद-बगही देवरिया, रमेश चंद्र शुक्ल-अगया सिद्धार्थनगर, रुबी सिंह-जागीर बलिया, अनीस कुमार-खेड़ा फिरोजाबाद, विजय पाल यादव-कसैला बस्ती, प्रियका सिंह-बकवां बलिया, प्रिया यादव-नारी गाजीपुर, मिकी सिंह- केसारी सिद्धार्थनगर, मो. खान-जैतपुरा देवरिया, राजेश कुमार गुप्ता व मनु कुमार सिंह-पनिया बलिया, सरोज उपाध्याय-खड़ेसर दवरिया, सीमा-थरौली सिद्धार्थनगर, धर्मेंद्र यादव-उपाध्याय चक बलिया, राम प्रकाश सिंह-धनिहरा बलिया, ज्योति श्रीवास्तव-मदैया जयराम आजमगढ़, शालीनी सिंह-बहियारी देवरिया, रुमी सिंह व पिकी सिंह-बड़सरी बलिया, प्रियका सिंह टघरौली बलिया, अनीसा देवी-बिदापुर मिर्जापुर, विवेकानंद कुमार-कैंट वाराणसी, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव-परसिया देवरिया, जीवन कुमार-बिछिया जंगल तुलसीराम गोरखपुर, प्रिया यादव-ब्रज नाथ नगर-इटावा। बीएसएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि एसटीएफ शिक्षकों पर कार्रवाई की जानकारी मांगी है। इसके तहत नए चिन्हित 44 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इससे संबंधित पत्रावली पुलिस अधीक्षक को भी सौंपी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.