राम कथा का शुभारंभ दो नवंबर से
उपनगर नरकटहा के पशुपतिनगर वार्ड स्थित मां शीतला स्थान पर पावन कार्तिक मास के शुभारंभ पर रविवार से पांच दिवसीय श्रीराम कथा भक्ति यज्ञ का शुभारंभ होने जा रहा।

सिद्धार्थनगर : उपनगर नरकटहा के पशुपतिनगर वार्ड स्थित मां शीतला स्थान पर पावन कार्तिक मास के शुभारंभ पर रविवार से पांच दिवसीय श्रीराम कथा भक्ति यज्ञ का शुभारंभ होने जा रहा। कथावाचक के रूप में वृंदावन धाम से पधार रहे आचार्य धीरेंद्र शुक्ल होंगे जो प्रतिदिन शाम सात बजे से रात्रि 10 बजे तक संगीतमयी राम कथा पर प्रवचन करेंगे। समापन छह नवंबर को होगा।
Edited By Jagran