Move to Jagran APP

आक्सीजन की कमी दूर करने को किया पौधारोपण

सिद्धार्थनगर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी स

By JagranEdited By: Published: Sun, 04 Jul 2021 10:19 PM (IST)Updated: Sun, 04 Jul 2021 10:19 PM (IST)
आक्सीजन की कमी दूर करने को किया पौधारोपण
आक्सीजन की कमी दूर करने को किया पौधारोपण

सिद्धार्थनगर : स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी, सांसद जगदंबिका पाल ने बीएसए मैदान में रविवार को संयुक्त रूप से स्मृति वन में पौधे लगाए। कोरोना संक्रमण से मृत 100 लोगों की याद में यह पौधे लगाए गए। दो मिनट का मौन रख इन्हें नमन किया। पीपल, नीम, बेल, पाकड़, जामुन, सहजन आदि पौधों को लगाया। जनपद में दो चरणों में 30 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

loksabha election banner

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कोविड संक्रमण ने देश व दुनिया को बदल कर रख दिया। इस संक्रमण पर काबू पाने के लिए चिकित्सीय जगत में अभूतपूर्व सुधार किया गया। एक पखवारा के भीतर प्रदेश के सभी जनपदों में आक्सीजन की व्यवस्था मुकम्मल कराई गई। यह केवल अपने ही देश में संभव है। अब दूरदर्शिता दिखाते हुए शुद्ध आक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए अभियान चलाकर पौधरोपण हो रहा है। औषधीय गुर वाले इन वृक्ष से इम्युनिटी बढ़ेगी और शुद्ध वायु भी मिलेगा। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा पौधों का भी अपना अर्थशास्त्र होता है। यह जितना कार्बन डाई आक्साइड लेते हैं, उतनी ही मात्रा में आक्सीजन छोड़ते हैं। सांसद ने कहा हमारे पूर्वज शारीरिक रूप से स्वस्थ थे, इसका कारण था कि उन्हें शुद्ध वायु मिलती थी। पहले हर गांव में पीपल के वृक्ष होते थे, दोपहर में लोग उसकी छांव में बैठते रहे। अब वह दिन दोबारा लाने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। लोगों का दायित्व है कि वह अगर एक पेड़ काटते हैं तो चार पौधारोपण करें। विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, स्मृति वन योजना के नोडल अधिकारी व मंडलायुक्त बस्ती अनिल सागर, डीएम दीपक मीणा, एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी, डीएफओ चंद्रेश्वर सिंह, कमांडेंट एसएसबी 43वीं वाहिनी अमित कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। नौगढ़ ब्लाक के सेमरियांवा गांव में मंडलायुक्त बस्ती अनिल कुमार सागर, डीएम दीपक मीणा, एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी ने पंचायत भवन परिसर पौधारोपण किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ओजस्वी राज, डीडीओ शेषमणि सिंह, एसडीएम शोहरतगढ़ शिवमूर्ति सिंह, बीडीओ नौगढ़ संगीता यादव आदि मौजूद रहे। बर्डपुर ब्लाक के मधुबेनिया व मधुबेनी गांव में सदर विधायक श्यामधनी राही ने पौधारोपण किया। बर्डपुर नंबर 11 में भी पौधरोपण किया गया। प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद सईद, ग्राम सचिव केशभान यादव, अंकित शुक्ला, प्रधानाध्यापक समशुलहक, सेवकलाल, मोहन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

नव ज्योति सिद्धार्थ इंटर कालेज में जिला विद्यालय निरीक्षक डा. एएन मौर्या व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश यादव, उसका बाजार ब्लाक के चुरिहारी गांव में बीडीओ संजय कुमार ऩे पौधारोपण किया। ग्राम प्रधान घनश्याम राय, सचिव विमलकांत आदि मौजूद रहे। सोहांस गांव में ग्राम प्रधान सोनू यादव ने पौधारोपण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.