Move to Jagran APP

कपिलवस्तु महोत्सव में जुटेंगे दिग्गज कलाकार

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कपिलवस्तु महोत्सव समिति की बैठक में तीन दिवसीय महोत्सव के कार्यक्रम की घोषणा की। कहा कि कोरोना प्रकोप के चलते महोत्सव 2020 नहीं हो पाया था।

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 Feb 2021 12:09 AM (IST)Updated: Fri, 26 Feb 2021 12:09 AM (IST)
कपिलवस्तु महोत्सव में जुटेंगे दिग्गज कलाकार
कपिलवस्तु महोत्सव में जुटेंगे दिग्गज कलाकार

सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कपिलवस्तु महोत्सव समिति की बैठक में तीन दिवसीय महोत्सव के कार्यक्रम की घोषणा की। कहा कि कोरोना प्रकोप के चलते महोत्सव 2020 नहीं हो पाया था। समिति ने 13 से 15 मार्च के बीच महोत्सव आयोजन का निर्णय लिया है। इसमें स्थानीय एवं भोजपुरी कलाकारों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के कलाकार आकर्षक के केंद्र बिदु में होंगे।

loksabha election banner

जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में आने के लिए लोक गायिका मैथिली ठाकुर, प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास, अभिनेत्री हेमामालिनी, भोजपुरी गायक मनोज तिवारी और रवि किशन ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने की सहमति दे दी है। स्वराग बैंड का भी आयोजन होगा। स्थानीय स्तर पर भी कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही काला नमक को लेकर एक वृहद प्रदर्शनी और गोष्ठी आयोजित की जाएगी। गोष्ठी में राष्ट्रीय स्तरीय विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे। प्रदर्शनी, स्टाल, झूला मेला, सेल्फी प्वाइंट, मीना बाजार, पुस्तक मेला, फूड जोन, कृषि, आर्ट गैलरी, शिल्प जोन, कामर्शियल जोन आदि सात दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने तैयारियों को लेकर जनपद स्तर के अधिकारियों की बैठक की। बैठक में जिम्मेदारियों को लेकर रणनीति तय की गई। इस मौके पर सीडीओ पुलकित गर्ग, सीएमओ डा. इंद्र विजय विश्वकर्मा, पीडी संत कुमार, डीडीओ शेष मणि सिंह, एडीएम सीता राम गुप्ता, एसडीएम उमेश चंद्र निगम, बीएसए राजेंद्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी डा. राहुल गुप्ता आदि अधिकारी मौजूद थे।

बैठक कल

डुमरियागंज : भारतीय बौद्ध महासभा जिला इकाई सिद्धार्थनगर के बैनर तले महान समाज सुधारक संत शिरोमणि रविदास जयंती कार्यक्रम 27 फरवरी को नौगढ़ तहसील परिसर में मनाई जाएगी। आयोजक मंडल के अध्यक्ष मनीराम बौद्ध ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डाक्टर अमरनाथ होंगे। यह जानकारी जिला अध्यक्ष राम बख्श गौतम ने दी है।

नालियों पर ढक्कन नहीं, परेशानी

डुमरियागंज: बैदौलागढ़ से शफा मोहल्ले को जाने वाले मार्ग पर नालियों के ढक्कन टूट चुके हैं। मुख्य नाले के ऊपर ढक्कन न होने से लोगों को दुर्घटना का भय सता रहा है। साथ ही नालियों की बदबू से भी लोगों को परेशानी हो रही है। अल्ताफ, सीधीर, राजन, मोबिन, सादिक, अरबाज आदि ने नालियों पर ढक्कन लगाने की मांग की है।

राप्ती तट पर सफाई की मांग

डुमरियागंज : राप्ती तट के दोनों तटों पर जगह जगह गंदगी के ढ़ेर लगे हैं जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धार्मिक व अंतिम संस्कार में शामिल होने आए लोगों को इससे असुविधा झेलनी पड़ती है। दीपक चौधरी, प्रमोद, हरीश कुमार, लालबहादुर, नीरज, राहुल सिंह आदि ने सफाई ठीक कराने की मांग की है। ईओ नपं शिवकुमार ने कहा कि शीघ्र सफाई कराई जाएगी। फागिग न होने बढ़ा मच्छरों का प्रकोप

डुमरियागंज: नपं में दिन में निकल रही धूप का असर शाम को दिखने लगा है। सांय होते ही कस्बे में मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है। जिससे बुजुर्गो तथा बच्चों के लिए परेशानी उत्पन्न होने लगी। नपं के राम सजीवन पांडेय, अवधेश सिंह, पुरुषोत्तम तिवारी, अब्दुल अहद, मनीष अग्रहरि, शमसुल हसन आदि ने फागिग कराने की मांग नपं से की है।

नालियां ध्वस्त, सड़क पर बह रहा पानी

भवानीगंज : क्षेत्र के भड़रिया गांव में जाने वाली मुख्य मार्ग के दोनों तरफ दस वर्ष पहले बनी नाली ध्वस्त हो गई है। जिससे लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है। लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंजू, सुभाष चंद्र, बरसावन, मनोज, रामकुमार, खालिद, राजू आदि ग्रामीणों ने दोनों तरफ नालियों का निर्माण कराने की मांग की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.