Move to Jagran APP

अनुराग वरिष्ठ उपाध्यक्ष व राकेश बने महासचिव

समाजवादी युवजन सभा ने जिले से लेकर ब्लाक व नगर तक अपने कार्यकारिणी का विस्तार किया। सपा जिलाध्यक्ष लाल जी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर नव नियुक्त पदाधिकारियों को युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अंबिकेश श्रीवास्तव ने मनोनयन पत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 01 Feb 2021 11:06 PM (IST)Updated: Mon, 01 Feb 2021 11:06 PM (IST)
अनुराग वरिष्ठ उपाध्यक्ष व राकेश बने महासचिव
अनुराग वरिष्ठ उपाध्यक्ष व राकेश बने महासचिव

सिद्धार्थनगर : समाजवादी युवजन सभा ने जिले से लेकर ब्लाक व नगर तक अपने कार्यकारिणी का विस्तार किया। सपा जिलाध्यक्ष लाल जी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर नव नियुक्त पदाधिकारियों को युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अंबिकेश श्रीवास्तव ने मनोनयन पत्र सौंपा। कार्यकारिणी विस्तार में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुराग कुमार गगन को जहां बनाया गया वहीं महासचिव का दायित्व राकेश दुबे को सौंपा गया गया है।

loksabha election banner

इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर अमित दुबे, अरुणचौधरी, सुनील यादव, प्रेम चंद्र चौरसिया, इसरार चौधरी को नामित किया है। सचिव के लिए भगवती प्रसाद पांडेय, शेख एजाज वारसी, निखिल शुक्ल, विजय यादव, मो अजहरुद्दीन, मशहूर आलम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यकारिणी सदस्य में सैय्यद मो आदम, अजमल खान, रामपाल, मो उमर, अजीत चौरसिया, शकील, सूरज यादव, मो अफजल, सैय्यद मैसर अली को रखा गया है। संगठन में शोहरतगढ़ विधान सभा अध्यक्ष के लिए नानसू सिंह, कपिलवस्तु विस क्षेत्र अध्यक्ष सुरेंद्र यादव व बांसी में विसाल पांडेय को जिम्मेदारी दी गई है। बांसी ब्लाक अध्यक्ष संजय यादव, खेसरहा बृजेश कन्नौजिया, मिठवल चंचल यादव, बढ़नी उत्तम प्रकाश, उसका राज कुमार, बर्डपुर अब्दुल रहीम, लोटन महेश यादव, जोगिया संदीप कुमार, भनवापुर में मनीष को बनाया गया है। नगर अध्यक्ष बांसी के लिए मो सैफ, उसका के लिए पिटू यादव, बर्डपुर में पवन कुमार, शोहरतगढ़ नियाज अहमद, विस्कोहर गोविद यादव, इटवा संदीप द्विवेदी, डुमरियागंज शिवम जायसवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्राम प्रहरियों को पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठा का पाठ

शोहरतगढ़ थाना परिसर में सोमवार को ग्राम प्रहरियों की बैठक हुई। पंचायत चुनाव को लेकर अभी से तैयारी पूरी करने के लिए कहा। एसओ शोहरतगढ़ राजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि ग्राम प्रहरी पुलिस विभाग के अभिन्न अंग हैं। क्षेत्र की सूचना को एकत्र करके पुलिस तक पहुंचाने का काम करते हैं। कानून व्यवस्था को बनाए रखने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कोविड-19 संक्रमण काल में भी इन्होंने अपने दायित्वों का निवर्हन किया। एसआइ रामशंकर राय, प्रभारी पुलिस चौकी कोटिया सत्यप्रकाश सिंह, खुनुवां हरि नारायण दीक्षित, राकेश कुमार, सीताराम यादव, विनय जायसवाल, बबलू यादव, गौरीशंकर चौरसिया, हरिराम, रामविलास, चंद्रपाल, गौरी यादव, कान्ता प्रसाद यादव, तिलकराम आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.