Move to Jagran APP

घर पर इलाज कर हमने पाई कोराना पर विजय

हम ठीक होंगे कोरोना हारेगा इस आत्म विश्वास तथा घरेलू उपचार एवं योग के सहारे संक्रमित व्यक्ति घर पर रहते हुए स्वस्थ हो सकते हैं। डर के आगे जीत है घबराएं कदापि नहीं। खंड विकास अधिकारी बांसी सुशील कुमार पांडेय कोरोना संक्रमण को हरा अब स्वस्थ हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 11 May 2021 11:33 PM (IST)Updated: Tue, 11 May 2021 11:33 PM (IST)
घर पर इलाज कर हमने पाई कोराना पर विजय
घर पर इलाज कर हमने पाई कोराना पर विजय

सिद्धार्थनगर : हम ठीक होंगे कोरोना हारेगा इस आत्म विश्वास तथा घरेलू उपचार एवं योग के सहारे संक्रमित व्यक्ति घर पर रहते हुए स्वस्थ हो सकते हैं। डर के आगे जीत है, घबराएं कदापि नहीं। खंड विकास अधिकारी बांसी सुशील कुमार पांडेय कोरोना संक्रमण को हरा अब स्वस्थ हो चुके हैं।

loksabha election banner

हल्का बुखार आने पर उन्होंने अपनी जांच 20 अप्रैल को जब कराया तो संक्रमित पाए गए। उसके बाद वह बांसी स्थित अपने सरकारी आवास पर आइसोलेशन में रहने लगे। उसी दिन मेडिकल टीम उनके घर पहुंची तथा उन्हें जरूरी दवाएं दी। दवा के साथ वह सुबह उठकर आधा घंटे योग, दिन में तीन बार गिलोय, दाल चीनी, तुलसी पत्ता, काली मिर्च, गुड़ का काढ़ा, नींबू डालकर दिन में पांच से छह बार गर्म पानी पीने लगे। बताया कि 29 अप्रैल को सांस लेने में कुछ परेशानी भी महसूस हुई पर घबराया नहीं। घर पर ही पेट और सिर के नीचे तकिया लगा कर पेट के बल 20 मिनट लेटने से आक्सीजन लेबल मेंटेन रहने लगा। ऐसा दिन में कई बार करता था। चार तारीख को फिर से जांच कराया रिपोर्ट निगेटिव आई। केवल कमजोरी महसूस हो रही है। होम आइसोलेशन में रहते हुए भी पंचायत चुनाव की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और बांसी व खेसरहा दोनों ब्लाक की जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा हूं। 153 हुए स्वस्थ, 110 मिले नए संक्रमित सिद्धार्थनगर : लखनऊ मेडिकल कालेज से मंगलवार को 1470 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 110 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। 1360 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक दिन में 153 लोग स्वस्थ हुए। कुल पाजिटिव की संख्या 8099 हो गई है। 1450 एक्टिव केस हैं। अभी तक 6578 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक 75 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। विभाग ने 424401 लोगों की जांच की है। 1581 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।

..

इन ब्लाकों में मिले संक्रमित

ब्लाक- संक्रमितों की संख्या

बांसी- 02

बढ़नी- 11

बर्डपुर- 12

भनवापुर- 04

डुमरियागंज- 12

इटवा- 11

जोगिया- 16

खेसरहा- 03

खुनियांव- 04

लोटन- 08

मिठवल- 04

नौगढ़- 07

शोहरतगढ़- 06

उसका बाजार- 08

अन्य- 02

..

किस तारीख को कितने मिले मरीज

तिथि- कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

1 मई- 179

2 मई- 111

3 मई- 127

4 मई- 132

5 मई- 209

6 मई- 150

7 मई- 135

8 मई- 224

9 मई- 164

10 मई- 100

11 मई- 110 ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.