Move to Jagran APP

जिम्मेदारों की मनमानी से मतदाता सूची से 119 के नाम गायब

ग्राम पंचायत के केशव राम सलाहुद्दीन अनिल दीपा शर्मा ज्ञानचंद ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजते हुए बीएलओ पर दो सौ मतदाताओं के नाम मतदाता पुनरीक्षण से हटाने के आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 21 Mar 2021 10:47 PM (IST)Updated: Sun, 21 Mar 2021 10:47 PM (IST)
जिम्मेदारों की मनमानी से मतदाता सूची से 119 के नाम गायब
जिम्मेदारों की मनमानी से मतदाता सूची से 119 के नाम गायब

सिद्धार्थनगर : तहसील क्षेत्र के सोनहटी ग्राम पंचायत में 119 मतदाता इस बार जिम्मेदारों की मनमानी से अपने मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाएंगे। जिससे लोगों में तहसील प्रशासन की लापरवाही से रोष व्याप्त है। हालांकि नाम बढ़ाने के लिए कई बार एसडीएम से लिखित अर्जी लगाई, परन्तु परिणाम ढाक के तीन पात रहे। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर बीएलओ ने सैकड़ों जीवित मतदाताओं के नाम कैसे उड़ा दिया। शिकायत पर पांच सदस्यी कमेटी तहसील प्रशासन ने बनाई भी जो गांव में घर घर गई। जीवितों ने आधार कार्ड से लेकर अन्य दस्तावेज दिखाए परन्तु रिपोर्ट क्या लगी भगवान जाने।

loksabha election banner

उक्त ग्राम पंचायत के केशव राम, सलाहुद्दीन, अनिल, दीपा शर्मा, ज्ञानचंद, ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजते हुए बीएलओ पर दो सौ मतदाताओं के नाम मतदाता पुनरीक्षण से हटाने के आरोप लगाया है। जनवरी में ही सुभाष चन्द्र मतदाताओं की लिस्ट अभिलेख सहित उपजिलाधिकारी डुमरियागंज को भेजी थी। जिसमे निर्मल, राम मिलन, जानकी, अब्दुल माजिद, कृष्ण कुमार , राजमती, कैसर जहां, अर्चना, रंजना, प्रियंका, मंजू देवी, मुरली यादव, सोनी कसौधन, रवि,श्याम प्रकाश, शहनाज, शमीम, सुनीता गुप्ता, राम अनुज, मदनलाल, दस्तगीर, अमीरुलाह, सहित 119 मतदाताओं के नाम गायब हैं। जबकि 2015 में मतदाता सूची में अधिकांश लोग मतदाता थे, परन्तु पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ ने बिना किसी कारण के इस बार नाम मतदाता लिस्ट से गायब कर दिया है। एसडीएम त्रिभुवन ने कहा जांच कर दोषी पर कार्रवाई होगी, छूटे लोगों के नाम दर्ज किए जाएंगे।

ब्लाक प्रमुख पद का आरक्षण

ब्लाक का नाम - आरक्षण

जोगिया - अनुसुचित जाति स्त्री

खेसरहा- अनुसुचित जाति

शोहरतगढ़ - पिछड़ा वर्ग स्त्री

बढ़नी - पिछड़ा वर्ग

उसका बाजार- पिछड़ा वर्ग

खुनियांव- महिला

इटवा- महिला

डुमरियागंज- महिला

नौगढ़- अनारक्षित

लोटन- अनारक्षित

मिठवल- अनारक्षित

बर्डपुर- अनारक्षित

भनवापुर- अनारक्षित

बांसी- अनारक्षित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.