Move to Jagran APP

जमुनहा ब्लॉक में सबसे अधिक होंगे मतदाता

बसंती बयार संग वातावरण में घुलने लगा पंचायती चुनाव का रंग हरिहरपुररानी ब्लॉक में होंगे सबसे कम वोटर

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Feb 2021 10:47 PM (IST)Updated: Mon, 15 Feb 2021 10:47 PM (IST)
जमुनहा ब्लॉक में सबसे अधिक होंगे मतदाता
जमुनहा ब्लॉक में सबसे अधिक होंगे मतदाता

विजय द्विवेदी, श्रावस्ती : बसंती बयार संग वातावरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का रंग घुलने लगा है। पंचायत चुनाव की दुंदुभि की गूंज गांवों में गूंजने लगी है। ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत की कुर्सी को हथियाने के लिए सियासी दल भी काट-छांट की राजनीति में जुट गए हैं।

loksabha election banner

पांच ब्लॉकों वाले श्रावस्ती जिले में इस बार आठ लाख 22 हजार 439 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें से पहली बार 52585 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ब्लॉकवार मतदाताओं पर गौर करें तो सर्वाधिक मतदाता 84 गांव पंचायतों वाले जमुनहा में हैं। इनकी संख्या 184222 है। वर्ष 1995 के सापेक्ष इस बार 11256 वोटर बढ़े हैं। सबसे कम मतदाता हरिहरपुर रानी ब्लॉक में हैं। यहां पिछले चुनाव में 62 गांव पंचायतें थीं। इसमें से तीन गांव पंचायतों को काट कर भिनगा नगर पालिका में शामिल कर दिया गया। इसलिए गांव पंचायतों के साथ मतदाताओं की संख्या भी घटी है। पिछले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां कुल मतदाताओं की संख्या 769854 थी।

इनसेट

पंचायत चुनाव के लिए पहुंचे 28 लाख बैलेट पेपर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में 28 लाख बैलेट पेपर पहुंच चुके हैं। इनमें इलाहाबाद से तीन लाख, लखनऊ से डेढ़ लाख व दिल्ली से 23.50 लाख बैलेट पेपर मंगाए गए हैं। ब्लॉकवार बैलेट बॉक्स की सफाई की जिम्मेदारी डीपीआरओ को दी गई है। एडीओ पंचायतों की निगरानी में बैलेट बॉक्स तैयार किए जा रहे हैं।

चित्र परिचय- 15एसआरटी12 में फोटो है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है। आठ लाख 22 हजार 439 मतदाता सूची में शामिल हैं। चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। गांव पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण के बाद जैसे ही मतदान की तिथियां घोषित होंगी वैसे ही प्रशासन चुनाव में जुट जाएगा।

- योगानंद पांडेय, एडीएम, श्रावस्ती।

वर्ष 1995 का ब्लॉकवार मतदाताओं का विवरण

ब्लॉक गांव पंचायत मतदाता गिलौला 87 147003 इकौना 81 160850 सिरसिया 86 160852 हरिहरपुररानी 59 128183 जमुनहा 84 172966 --------

कुल 397 769854 --------- इनसेट वर्ष 2021 का ब्लॉक वार बढ़े मतदाताओं का विवरण ब्लॉक गांव पंचायत मतदाता बढ़े मतदाता गिलौला 87 156602 9599 इकौना 81 170401 9551 सिरसिया 86 174243 13391 हरिहरपुररानी 59 136971 8788 जमुनहा 84 184222 11256 ---------

कुल 397 824422 52585 -----------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.