संसू, श्रावस्ती: जरूरतमंदों की मदद के लिए बढ़ चढ़कर रक्तदान करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में कार्यक्रम हुआ। सीएमएस ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया।
सीएमएस डॉ. विजय कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है। हम रक्तदान कर लोगों के जीवन की रक्षा करते हैं। इस पुनीत कार्य के लिए सदैव खुद आगे बढ़ें और समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक कर प्रेरित करें। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. बीएन वर्मा ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। यह मानव शरीर से ही प्राप्त होता है। जरूरतमंद लोगों की कमी स्वैच्छिक रक्तदाताओं के सहयोग से ही पूरी की जा सकती है। सीएमएस ने विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान करने वाले डॉ. रमेश मिश्र, डॉ. आरके मौर्य, एसएसबी जवान मंदीप तिवारी, आरएसएस के जिला प्रचारक जितेंद्र, भकियू जिलाध्यक्ष राम स्वरूप वर्मा, प्रमोद तिवारी, अंशू सिंह, राजेश सिंह, डॉ. पीएन सिंह, स्वास्थ्यकर्मी ओमप्रकाश व परामर्शदाता जितेंद्र मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ. वीपी सिंह, डॉ. एनएन पांडेय, चीफ फार्मासिस्ट जेपी सिंह, वरिष्ठ सहायक अनिक पांडेय आदि मौजूद रहे।
श्रावस्ती में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO